ऑक्सीजन संकट के दौरान अबतक कितनी आई वैश्विक मदद? देखें पूरी लिस्ट

0
210

दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को विदेशों से अबतक आई मदद का ब्यौरा सामने रखा। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भारी कमी देखी गई थी, जिसके बाद कई देशों ने भारत की मदद करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जैसे ही अपने पैर पसारने शुरू किए, देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की कमी देखने को मिली। वहीं कोरोना के नए स्ट्रेन ने मरीजों के फेफड़ों पर असर डालना शुरू किया, जिसके बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरे देश के लिए बड़ी चुनौती बनी।

ये भी पढ़ें – 43 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, ममता के मंत्रिमंडल में 17 नए चेहरे भी शामिल, यहां देखें लिस्ट

27 अप्रैल से आने शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय मदद

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 27 अप्रैल से लेकर आठ मई तक भारत में विदेशों से जो मदद आई, उसमें 6,738 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3856 ऑक्सीजन सिलिंडर, 16 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 4668 वेंटिलेटर/BiPAP और तीन लाख से ज्यादा रेमडेसिविर वायल शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए बनाई गई समर्पित समन्वय सेल

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्र सरकार को 27 अप्रैल से कोरोना के खिलाफ लड़ने में मेडिकल सप्लाई और उपकरण की अंतरराष्ट्रीय मदद मिल रही है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत एक समर्पित समन्वय सेल बनाई गई, जो विदेशों से आने वाली मदद का रखरखाव करती है। बयान के मुताबिक, इस सेल ने 26 अप्रैल से काम करना शुरू किया था।

ये भी पढ़ें – चुनाव के बाद लगातार बढ़ रहे तेल के दाम, अब महाराष्ट्र में भी 100 के पार पहुंचा पेट्रोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here