महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित इन 8 राज्यों में अभी भी जानलेवा बना हुआ है कोरोना

0
232

द लीडर हिंदी, लखनऊ | देश में अब जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर कम हो रही है. हालांकि अभी भी देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां रोजोना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है.

महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, तेलंगाना और बंगाल समेत देश के 8 राज्यों में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही. जानिए इन राज्यों में फिलहाल कोरोना की क्या स्थिति है और हर दिन कितने मामले सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने केवल पुरी में दी जगन्नाथ रथ यात्रा की अनुमति

महाराष्ट्र-

महाराष्ट्र में कोरोना के 6740 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गयी, जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,23,136 हो गयी है.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,027 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. अब तक 58,61,720 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में वर्तमान में 1,16,827 मरीजों का उपचार चल रहा है. ठीक होने की दर 96.02 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें-कविता: मैं आपको बस सुरक्षित दिख रहा हूँ

कर्नाटक-

कर्नाटक में संक्रमण के 2,848 नए मामले सामने आए हैं, जिसके के बाद कुल मामले बढ़कर 28.56 लाख हो गए. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में महामारी से 67 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 35,434 पर पहुंच गई. कर्नाटक में अब तक 27,79,038 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 41,996 मरीज उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़ें-कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ा फैसला, कई राज्यों में हुई नए राज्यपाल की नियुक्ति

असम-

असम में पिछले 24 घंटों में 2,640 नए मामले सामने आए हैं. वहीं,2,521 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं. राज्य में कल 31 मौतें हुई हैं. फिलहाल यहां सक्रिय मामलों: की संख्या 22,243 है. वहीं कुल डिस्चार्ज 4,91,561 हैं. यहां अबतक 4,683 लोगों की मौत हो चुकी है.

बंगाल-

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 885 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 15,06,279 हो गई . यह पिछले कुछ महीनों में संक्रमितों की सबसे कम दैनिक संख्या है.

यह भी पढ़ें-श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती, PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा 18 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 17,817 तक पहुंच गई है. राज्य में 17,950 लोग उपचाराधीन हैं.

मिज़ोरम-

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,854 है, जिसमें 3,730 सक्रिय मामले, 18,026 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 98 मौतें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-SGPGI ने जारी किया कल्याण सिंह का हेल्थ बुलेटिन, जानें अब कैसी है तबीयत

तेलंगाना-

तेलंगाना में संक्रमण के 808 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,27,498 हो गए. तेलंगाना में पिछले एक दिन में कोरोना से सात और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,698 पर पहुंच गई.

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, आज 1,061 लोग स्वस्थ हो गए जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक हो गई. तेलंगाना में अब तक 6,12,096 लोग ठीक हो चुके हैं और 11,704 मरीज उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़ें-ट्विटर ने मानी अपनी गलती, दिल्ली HC ने कहा- सरकार एक्शन के लिए फ्री

जम्मू-कश्मीर-

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण से छह और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या 4,343 हो गई और संक्रमण के 274 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,17,250 हो गई. संक्रमण के 113 नए मामले जम्मू और 161 नए मामले कश्मीर में सामने आए.

केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन लोगों की संख्या कम होकर 3,774 रह गई है और अब तक 3,09,133 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में छह और लोगों की मौत हो जाने के कारण कुल मृतक संख्या 4,343 हो गई है.

यह भी पढ़ें-ब्रिटिश पीएम बोले उतार फेंको मास्क… दूसरी तरफ बढ़ने लगे केस

छत्तीसगढ़-

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 319 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ कर 9,96,037 हो गई है.

राज्य में सोमवार को 107 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 336 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है.

प्रदेश में 9,77,360 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 5220 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में वायरस से संक्रमित 13,457 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-देश के 14 राज्यों में 100 के पार बिक रहा पेट्रोल, चेक करें आज के रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here