ब्रिटिश पीएम बोले उतार फेंको मास्क… दूसरी तरफ बढ़ने लगे केस

0
218

द लीडर हिंदी, लंदन। एक तरफ जहां ब्रिटेन कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ा उछाल देखा गया है। वहीं यूके के पीएम ने कहा कि, अब हमें कोरोना के साथ रहना सीखना पड़ेगा। अब यूके न्यू नॉर्मल पॉलिसी अपनाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: मोदी मंत्रिपरिषद में विस्तार के बीच आज शाम PM के घर होने वाली बैठक रद्द

19 जुलाई तक कोरोना प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 12 जुलाई को लॉकडाउन में छूट देने के लिए अंतिम फैसला करेंगे, जिसके बाद 19 जुलाई को ब्रिटेन की अधिकांश जगहों से कोरोना को लेकर प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

यूके में एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 64 हजार के पार

यूके में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 64 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। इसके साथ ही पिछले एक हफ्ते से वहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं यूके में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 50 लाख के पास हो गई है. इसके साथ अब तक 1 लाख 28 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। बाबजूद इसके यूके के पीएम वहां कोरोना नियमों में भारी छूट दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  SBI रिसर्च रिपोर्ट: अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

विश्व में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 40 लाख के पार

विश्व में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 18 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत की कुल संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं अब तक यहां 16 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है।

देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन मजबूत स्थिति में- जॉनसन

ब्रिटेन की सरकार के मुताबिक, देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन मजबूत स्थिति में है। गौरतलब है कि, मौजूदा कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार को आशंका है कि, लॉकडाउन में ढील के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन सरकार को अपने टीकाकरण अभियान पर पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें:  इस रेल कारखाने के पास कब्र में दफन 156 साल पुराना मोहब्बत और बहादुरी का किस्सा

वायरस के साथ जीना सीखना पड़ेगा- जॉनसन

साथ ही जॉनसन ने अपने एक बयान में देश के लोगों से अपील की है कि, हम सभी ने इस वायरस के साथ जीने का तरीका सीखना शुरू कर देना चाहिए और वायरस के प्रति लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है।

सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना जरुरी नहीं होगा

बता दें कि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि, देशवासियों के लिए इस महीने से कानूनी रूप से मास्क पहनने और बंद सार्वजनिक स्थलों पर कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने की बाध्यता नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बावजूद पाबंदियां हटाने की योजना की पुष्टि कर दी।

यह भी पढ़ें:  यूपी :10 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुख चुनाव, उसी दिन आएगा नतीजा

‘इच्छा पर करेगा निर्भर’

जॉनसन ने इस बात की पुष्टि की है कि, जब देश में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच जाएगी तो कानूनी पाबंदियों को मानना व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि, पाबंदियां हटाने की प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरु होगी। हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला 12 जुलाई को लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here