मंत्री बनने की खबरों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम पहुंचेंगे दिल्ली

0
278

द लीडर हिंदी, लखनऊ | मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए नेताओं को फोन जाने लगे हैं. जिनके नाम हैं, उनके पास फोन पहुंचने लगे हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिल्ली पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

सिंधिया ने महाकाल के दरबार में टेका माथा

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से फोन करके बुलाया गया है. सिंधिया शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं. इससे पहले सिंधिया ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि महाकाल के मंदिर से सिंधिया का पुराना नाता रहा है.

यह भी पढ़े – ब्रिटिश पीएम बोले उतार फेंको मास्क… दूसरी तरफ बढ़ने लगे केस

वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह

अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाने जाने वाले वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद हैं. यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में यूपी के कोटे से वरुण को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल क‍िया जा सकता है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर राजनाथ सिंह का बयान

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा, ‘मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं.’

यह भी पढ़े – कोरोना संक्रमण से हुई है मौत तो मिलेगी 50 हजार की राशि: CM अरविंद केजरीवाल

सिंधिया हैं प्रबल दावेदार

मध्य प्रदेश से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का नाम संभावित मंत्रियों की सूचि में है. वहीं मध्य प्रदेश से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख आगे बढ़ी

गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत पूरी न होने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देर शाम दिल्ली लौट आएंगे. वह फिलहाल हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर गए हुए थे.

यह भी पढ़े – मोदी मंत्रिपरिषद में विस्तार के बीच आज शाम PM के घर होने वाली बैठक रद्द

अनुप्रिया पटेल को मिल सकती है जगह

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश से तीन-चार लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. इन मंत्रियों में अपना दल के नेता अनुप्रिया पटेल को जगह दी जा सकती है. राज्य में चुनाव को देखते हुए कई समीकरणों को ध्यान में रखकर मंत्रियों का नाम फाइनल हो सकता है.

यह भी पढ़े – गोवा में स्टैन स्वामी की मौत के खिलाफ आज प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here