असम के इन जिलों में 7 जुलाई से संपूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

0
242

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। असम सरकार ने राज्य के सात जिलों में कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इन जिलों में जिलों में 7 जुलाई से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू होंगी और अगले आदेश तक लागू रहेंगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : ‘न लालू यादव झुके न झुकेंगे तेजस्वी’, पलटना या पीछे हटना हमारे DNA में नहीं-RJD

इन जिलों में 7 जुलाई से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू

जानकारी के मुताबिक, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. बता दें कि, इन जिलों में तेजी से कोरोना मरीज बढ़ने लगे है. जिसको देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.  इस दौरान  रेस्टोरेंट और दुकानें बंद रहेंगी और साथ ही सार्वजनिक-निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगी रहेगी.

इन जिलों में लगेगा कोरोना कर्फ्यू

असम स्टेट डिजाजस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मंगलवार को नई एडवाइजरी जारी किया है. इसके मुताबिक, शिवसागर, डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेता, नलबाड़ी, बक्सा, बजली, कामरूप, दरंग, नौगांव, होजई, तिनसुकिया, धेमाजी, काचर, करीमगंज और करबी जैसे जिलों में दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा रहेगा.

यह भी पढ़ें:   कोरोना संक्रमण से हुई है मौत तो मिलेगी 50 हजार की राशि: CM अरविंद केजरीवाल

शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में गहन निगरानी

हालांकि, असम के जिन जिलों में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं वहां भी शाम 5 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में अगले एक हफ्ते तक गहन निगरानी रखी जाएगी.

शादी और अंतिम संस्कार में 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे

इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर भी रोक लगी रहेगी. वहीं कंटेनमेंट जोन में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी और शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें:  कोरोना संक्रमण से हुई है मौत तो मिलेगी 50 हजार की राशि: CM अरविंद केजरीवाल

असम में संक्रमण के 2,640 नए मामले आए सामने

असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई.

राज्य में अब तक इतने लोग संक्रमित

असम में अब तक 5,19,834 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 76.85 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 13.09 लाख को दोनों खुराकें लग चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:  पुलिस ने बीडीसी सदस्यों की सूची मांगी-सपा बोली-2022 में होगा हर अत्याचार का हिसाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here