सुप्रीम कोर्ट ने केवल पुरी में दी जगन्नाथ रथ यात्रा की अनुमति

0
268

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी है.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ा फैसला, कई राज्यों में हुई नए राज्यपाल की नियुक्ति

कई इलाकों में रथा यात्रा निकालने की याचिका खारिज

हालांकि अदालत ने कोर्ट ने ओडिशा में जगन्नाथ पुरी के अलावा विभिन्न स्थानों पर ‘रथ यात्रा’ निकालने की अनुमति मांगने वाली याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया.

ओडिशा सरकार के आदेश से सहमत सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, वह कोविड के फैलने की आशंका को देखते हुए ओडिशा सरकार के आदेश से सहमत है. बता दें कि ओडिशा सरकार ने केवल पुरी में रथ यात्रा की अनुमति दी है और अन्य सभी जगन्नाथ मंदिरों के मंदिर परिसर में अनुष्ठान की इजाजत है.

यह भी पढ़ें:  श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती, PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

याचिकाओं में बारीपदा, सासांग और ओडिशा के अन्य शहरों में रथ यात्रा की अनुमति मांगी गई थी. याचिकाकर्ता के वकील एके श्रीवास्तव ने कहा कि, मंदिर के इतिहास में पहली बार हमें पिछले साल धार्मिक अनुष्ठान करने के अधिकार से वंचित किया गया था, इस साल हमने पाबंदियों के मुताबिक तैयारी की है.

सरकार ने कोविड की स्थिति का मूल्यांकन किया- चीफ जस्टिस 

हम अपने मंदिर में रथ यात्रा करना चाहते हैं, नीलगिरि, सत्संग, बारीपदा में जगन्नाथ मंदिरों ने रथ यात्रा के लिए पुरी मंदिर के समान अनुमति मांगी है. सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि, सरकार ने कोविड की स्थिति का मूल्यांकन किया है.

यह भी पढ़ें:  SGPGI ने जारी किया कल्याण सिंह का हेल्थ बुलेटिन, जानें अब कैसी है तबीयत

दखल देने का सवाल ही नहीं है मैं खुद पूजा के लिए जाता था, उम्मीद है कि अगले साल भगवान हमें देखने देंगे, तब तक टीवी पर देखिए. इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया.

पीठ ने कहा कि, वह राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पारित निर्देशों में हस्तक्षेप नहीं करेगी. पीठ ने कहा कि, हम माफी चाहते हैं. हमें भी बुरा लग रहा है.

यह भी पढ़ें:  मोदी मंत्रिपरिषद में विस्तार के बीच आज शाम PM के घर होने वाली बैठक रद्द

ओडिशा के पुरी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक वार्षिक अनुष्ठान है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग पुरी पहुंचते हैं. यह यात्रा इस बार 12 जुलाई से शुरू होगी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने केवल पुरी में ही रथ यात्रा निकालने की अनुमति दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here