जुमे की नमाज़ के बाद शहर-शहर बवाल : प्रयागराज में पथराव, मुरादाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन

0
445

द लीडर। नूपुर शर्मा के पैग़ंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी के बाद मुस्लिमों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में प्रदर्शन हुए हैं। प्रयागराज में पथराव, मुरादाबाद में भी जमकर हंगामा हुआ है. प्रशासन की तमाम कोशिशों और मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील के बावजूद शहर-शहर प्रदर्शन हो रहा है। बरेली में आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के धरने को टाल देने के बाद प्रदर्शन नहीं हुए हैं. नमाज़ अमन के माहौल में अदा की गई.

नमाज के बाद शहर-शहर बवाल

जुमे की नमाज के बाद नमाज के बाद यूपी के शहर-शहर जमकर बवाल हो रहा है। प्रयागराज में पत्थरबाजी के बाद भगदड़ मच गई। यहां जुमे की नमाज के बाद भयंकर तरीके से पत्थरबाजी हो रही है। हालात यह है कि, पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़ रहे रहे है।

जुमे की नामज के बाद बवाल
जुमे की नामज के बाद बवाल

प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर में प्रदर्शन

सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि नमाज के बाद मुरादाबाद, सहारनपुर समेत कई जिलों में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से निकलते हुए नमाजियों ने नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पैगंबर मोहम्मद का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं पुलिस ने लोगों को से शांति बरतने की अपील की है। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि, कोई भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा। मुरादाबाद में भी बवाल देखने को मिल रहा है। प्रयागराज के अलावा जुमे की नमाज के बाद प्रयाग मुरादाबाद में बवाल हो रहा है।

पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में नमाज के बाद जमकर हंगामा हुआ। प्रदर्शनकारी ने नूपुर शर्मा के फोटो को हवा में उड़ाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही वह मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि मुरादाबाद में हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं. दूसरी तरफ प्रशासन की दावा है कि बवाल नहीं हुआ है. जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद में नमाज के बाद नारेबाजी

वहीं लखनऊ के टीले वाली मस्जिद में नमाज के बाद नारेबाजी की गई। मस्जिद की दीवार पर खड़े होकर लोगों ने नारेबाजी की। हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद था। पुलिस ने भीड़ एक-एक करके मस्जिद से बाहर भेजा। फिलहाल पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कानपुर में धारा 144 लागू की गई है।

जुमे की नमाज के बाद दिल्ली में प्रदर्शन

जुमे की नमाज के बाद दिल्ली में प्रदर्शन हो रहा है। जामा मस्जिद के बाहर जमकर नारेबाजी की जा रही है। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। मुसलमान नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। यहां लोग पोस्टर और बैनर लेकर जामा मस्जिद पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की जामा मस्जिद पर लोगों की भारी भीड़ लगी है।


यह भी पढ़ें: उफ्फ ! ये गर्मी… तपने लगा जून : आसमान से बरस रही आग, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट

 

नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मुस्लिमों का कहना है कि, नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के बाद देश विदेश में विरोध देखने को मिला। नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसका इस्लामिक देशों ने भी विरोध किया। वहीं नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के बाद कानपुर में हिंसा भड़क गई थी।

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

कानपुर में भड़की हिंसा के बाद आज जुमे की पहली नमाज जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही कानपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। जुमे की नमाज को देखते हुए सभी संभल में मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं ने लोगों से अपील की है।


यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान पर ममता बनर्जी का बयान – गिरफ्तार की जाए नूपुर शर्मा

 

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की शांति बनाए रखने की अपील

मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं ने अपील करते हुए लोगों से बाजार बंद नहीं रखने और शांति के साथ जुमे की नमाज अदा कर अपने घरों को वापस लौटने की अपील की है। जुमे की नमाज से पहले संभल के एक दर्जन मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके मुस्लिमों से की।

मुस्लिम लीग के सांसद वापस लौटाया

बीते शुक्रवार 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर को झुलसाने की साजिश के बाद गृह विभाग और भी सतर्कता बरत रहा है। बता दें कि, कानपुर शहर के माहौल का मुआयना करने आए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद बशीर को उत्तर प्रदेश में शासन ने वापस लौटा दिया। दिल्ली से कानपुर पहुंचे बशीर को वापस दिल्ली लौटा दिया गया है।

शुक्रवार को कानपुर में हिंसा हुई थी जिसको देखते हुए आज फिर शुक्रवार को अदा की जाने वाली जुमे की नमाज को लेकर यूपी में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वही संभल में भी पुलिस प्रशासन ने किसी भी तरह की आशंका और किसी भी तरह के हालात का सामना करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की उठी मांग

पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी के बाद कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं संभल के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

कानपुर में 3 जून को हिंसा के बाद शहर को दंगों की आग में झोंकने के प्रयास में असफल लोगों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आज जिले में धारा 144 लागू करने का फैसला किया। इस दौरान शहर में सभी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।

जुमे की नमाज को लेकर साइबर सेल भी अलर्ट

वहीं आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर साइबर सेल भी अलर्ट हो गया है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए कानपुर पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। पुलिस का कहना है कि, सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि, कानपुर में भड़की हिंसा के बाद आज जुमे की पहली नमाज है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कानपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

वही संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा। सीएम योगी ने इसके लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

पुराने लखनऊ में भी बढ़ाई गई चौकसी

लखनऊ पुलिस कमिश्नर वीके ठाकुर के मुताबिक, पुराने लखनऊ में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुराने शहर को 37 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर का प्रभारी भी पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पुलिस के अफसरों ने दोनों धर्म के जिम्मेदारों से बात कर शांति बनाए रखने की अपील की है।


यह भी पढ़ें:  मुसलमानों की हिफाजत नहीं मुसीबत है अलकायदा, मायने नहीं रखती कोई भी धमकी : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी