अफगानिस्तान के रेस्क्यू ऑपरेशन पर रिलीज होगी ‘गरुड़’

0
348
GARUD MOVIE MOTION POSTER

फिल्म निर्माता अजय कपूर और सुभाष काले ने अफगानिस्तान बचाव संकट पर आधारित बड़े बजट की फिल्म ‘गरुड़’ अगले साल 15 अगस्त पर रिलीज करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि गरुड़ अफगान बचाव संकट की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसे अजय कपूर प्रोडक्शंस और विक्रांत स्टूडियो द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। जारी किए गए एक टीज़र मोशन पोस्टर में टीम ने देशभक्ति फिल्म की एक झलक पेश की है।

उन्होंने बताया कि वास्तविक घटनाओं से प्रेरित गरुड़ में अफगानिस्तान में बचाव मिशन का एक काल्पनिक चित्रण है, जो भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो फोर्स के एक अधिकारी की कहानी पर आधारित है।

परमाणु (2018), रोमियो अकबर वाल्टर (2019) जैसी फिल्मों के साथ-साथ बेबी (2015) और एयरलिफ्ट (2016) से जुड़े होने के बाद, अजय कपूर अपनी आने वाली फिल्मों अटैक और गरुड़ के साथ सुभाष काले के साथ लौटे हैं। रॉय (2015) और ऑल इज़ वेल (2015) में भी उन्होंने एक साथ काम किया।

अजय कपूर ने कहा, ‘सुभाष और मैं लंबे समय से दोस्त हैं, जब उन्होंने गरुड़ के लिए मुझसे संपर्क किया, तो वास्तव मैंने स्क्रिप्ट से जुड़ा पाया और तुरंत बोर्ड पर आ गया। फिल्म एक मजबूत भावनात्मक जुड़ाव के साथ प्रेरणादायक, देशभक्ति की कहानी बताती है। हम स्क्रिप्ट को उचित न्याय देने के लिए कहानी को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं।’

सुभाष काले ने कहा, ‘गरुड़ मेरे लिए बहुत ही खास परियोजना है, मैं लंबे समय से इस तरह की एक स्क्रिप्ट विकसित करने पर काम कर रहा था और मुझे खुशी है कि आखिरकार अजय कपूर जैसे शानदार निर्माता के साथ यह परियोजना साकार हो रही है। यह मेरा जुनून है, परियोजना को मैं सर्वोत्तम रूप में पेशन करना चाहता हूं, हम वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए फिल्म को एक अंतरराष्ट्रीय रूप देने का लक्ष्य बना रहे हैं।’


यह भी पढ़ें: एक बच्चे की नज़र में फासीवादी दुनिया


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here