क्राइस्ट चर्च हमलों के दौरान जान दांव पर लगाने वाले दो मुसलमानों को वीरता सम्मान

0
445

क्राइस्टचर्च मस्जिद हमलों के दौरान दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले दो मुस्लिम नागरिकों को न्यूजीलैंड के देश के सर्वोच्च सम्मान न्यूजीलैंड क्रॉस से सम्मानित गया है। उस मौके पर असाधारण बहादुरी दिखाने वाले दस लोगों में दो मुस्लिम भी थे। इनमें एक डॉ. नईम रशीद थे, जो बंदूकधारी से निपटने की कोशिश में मारे गए और दूसरे अब्दुल अजीज, जो गोलियों की बौछार के बीच हमलावर का पीछा करते हुए बच गए। (Christ Church Attacks)

15 मार्च, 2019 को, एक श्वेत बंदूकधारी ने शहर की दो मस्जिदों पर गोलियां चला दीं, जिसमें इक्यावन लोग मारे गए। यह हमला बेहद क्रूर था। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इसे न्यूजीलैंड के इतिहास में सबसे काले दिनों शुमार किया आौर पीड़ितों से गले मिलकर उनका दर्द बांटा।

प्रधानमंत्री जेसिंडा ने कहा कि न्यूजीलैंडवासियों का उस वक्त दिखाया गया साहस असाधारण था, और वे बेहद सम्मान और कृतज्ञता के पात्र हैं। यह उनकी ही बदौलत हुआ कि तमाम लोगों की जान और माल की हिफाजत हो सकी और देश का बड़ा नुकसान होने से बच सका।

प्रधानमंत्री ने डॉ. राशिद की पत्नी और उनके परिवार का नाम खासतौर पर लिया। उन्होंने कहा, सभी यह बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि उस दिन सबसे बड़ी कीमत किसने चुकाई। वह शख्स थे डॉ. राशिद, जिन्होंने अपनी जिंदगी की भी परवाह नहीं की। (Christ Church Attacks)

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कैसे डॉ. राशिद, जो अल नूर मस्जिद में अपने बेटे के साथ थे, ने बहादुरी से बंदूकधारी पर झपटे और उसे जमीन पर गिरा दिया, जिससे अन्य लोग बच गए। लेकिन बदकिस्मती से हमलावर वापस उठने में कामयाब रहा और उसने डॉ. राशिद को गोली मार दी।

बहादुरी सम्मान से सम्मानित अन्य लोग भी नमाजी थे, जिनमें से एक ने गोली लगने के दौरान एक दूसरे शख्स को बचाया। दो पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने बंदूकधारी की कार को टक्कर मारकर तीसरी मस्जिद में नरसंहार से पहले उसे बाहर खींच लिया। वहां मौजूद लोग भी थे, जिन्होंने घायलों की मदद की। (Christ Church Attacks)

बंदूकधारी श्वेत वर्चस्ववादी ब्रेंटन टैरेंट ने हत्या के 51 मामलों, हत्या के प्रयास के 40 मामलों और आतंकवाद के लिए दोषी ठहराया गया। उसे पिछले साल पैरोल आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।


यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान में पुलिस मुसलमानों के साथ कर रही यह ‘गंदा काम’


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here