यूपी में भाजपा की जन-विश्वास यात्रा, कांग्रेस का शक्ति संवाद और अखिलेश यादव का सरकार पर वार

0
380
UP BJP Samajwadi Congress
पहली तस्वीर, सीएम योगी आदित्यनाथ की है, दूसरी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और तीसरी तस्वीर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैं.

द लीडर : शीतलहर यूपी को ठंड की आगोश में ले रही है. तो दूसरी ओर राज्य का सियासी ताप भी बढ़ रहा है. यानी ठंड में राजनीतिक गर्माहट का आलम है. प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस गर्माहट को बढ़ाए हैं. शनिवार के बाद रविवार को दूसरे दिन यूपी में राजनीतिक हलचल तेज रही. (UP BJP Samajwadi Congress)

भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा से जन-विश्वास यात्रा का आगाज कर दिया है. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शामिल हुए. तो यूपी के दूसरे छोर पर भाजपा के चोटी के नेताओं ने जन विश्वास यात्रा में दम भरा.

बिजनौर में कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और झांसी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस यात्रा की कमान संभाली. बलिया में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यात्रा के अगुवा रहे.

उधर कांग्रेस ने अपने पारंपरिक गढ़ अमेठी के बाद रायबरेली में शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने रविवार को रायबरेली में शक्ति संवाद किया. ये संवाद महिलाओं को केंद्र में रखकर किया जा रहा है. जो प्रियंका गांधी के उस नारे का हिस्सा है, जिसे उन्होंने यूपी चुनाव में दिया है-लड़की हूं-लड़ सकती हूं. (UP BJP Samajwadi Congress)


इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव : अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, ‘मुख्यमंत्री सुन रहे हमारे सभी फोन कॉल्स’


 

एक दिन पहले यानी शनिवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अमेठी में पद यात्रा की थी. जिसमें कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी.

यूपी चुनाव में 400 सीट तक जीतने का दाव कर रही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल को मथ रहे हैं. शनिवार को अखिलेश यादव ने रायबरेली में जनसभा की थी. (UP BJP Samajwadi Congress)

रविवार को अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों और इनके काम करने में फर्क है.

इसी कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री पर उनके फोन कॉल्स सुने जाने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि अखिलेश यादव की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है. उनका आरोप है कि इसी घबराहट में भाजपा उनके नेताओं के यहां आयकर की छापेमारी करवा रही है. (UP BJP Samajwadi Congress)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here