यूपी चुनाव : अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, ‘मुख्यमंत्री सुन रहे हमारे सभी फोन कॉल्स’

0
439
Akhilesh Yadav UP Election
एक जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव. फाइल फोटो

द लीडर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उनकी फोन रिकॉर्डिंग सुनने का बड़ा आरोप लगाया है. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत अन्य नजदीकी नेताओं के घर आयकर की छापेमारी के अगले दिन अखिलेश का ये बयान सामने आया है. (Akhilesh Yadav UP Election)

अखिलेश यादव ने कहा, मैं आपको बता दूं. हमारे सभी फोन कॉल को सुना जा रहा है. हमारे जितने भी फोन हैं, समाजवादी पार्टी कार्यालय के या जितने भी संबंधी हैं. उनके मोबाइल को सुना जा रहा है. सबको लिसनिंग पर लगाया हुआ है. और मुख्यमंत्री खुद शाम को उनकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं. इसलिए आप लोग भी सावधान रहें. हमसे बात करते हैं तो मानकर चलिए कि आपका फोन सुना जा रहा है.

शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सपा नेताओं के कुछ ठिकानों पर छापा मारा था. ये कार्रवाई ऐसे समय सामने आई है, जब यूपी में चुनावी सरगर्मी अपने शबाब पर है. विपक्षी दल, सत्तापक्ष पर हमलावर हैं. (Akhilesh Yadav UP Election)


इसे भी पढ़ें- इस शर्त के साथ इजरायल से रिश्ते सामान्य करने को सऊदी अरब तैयार


 

मुख्यमंत्री पर हमलावर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना कहा कि वह यूपी के लिए उपयोगी नहीं बल्कि अनुपयोगी हैं. पार्टी नेताओं के ठिकानों पर छापे का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये इस बात का संकेत है कि भाजपा चुनाव हारने वाली है.

यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए पूरे राज्य में चुनावी जनसभाओं का दौर तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही शाहजहांपुर में जनसभा की थी. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी के लिए उपयोगी बताया था. (Akhilesh Yadav UP Election)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here