FIC Olympic Qualifier: आज सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगी टीम इंडिया

0
52

द लीडर हिंदी : भारतीय महिला हॉकी टीम लगातार तीसरा ओलंपिक खेलने की उम्मीदों को बनाए रखने में सफल रही है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच ओलंपिक क्वॉलिफायर के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने इटली को 5-1 से हरा दिया है. टीम इंडिया अब पेरिस ओलंपिक में पहुंचने के करीब है.जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु में खेले गए टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर शानदार जीत हासिल की है. तो वही भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी अपना जलवा कायम रखा है.

Womens Hockey World Cup 2022 India Finish 9th After 3-1 Victory India Vs Japan Match | Womens Hockey WC 2022 : महिला हॉकी विश्वचषकात भारताचा शेवट गोड, जपानवर 3-1 ने विजय

मंगलवार को अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने इटली को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उदिता दुहान ने दो और दीपिका, सलीमा टेटे और नवनीत कौर ने एक-एक गोल कर इटली की टीम पर दबाव बनाया. राजधानी रांची स्थित मोरहाबादी जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम (मरांग गोमके स्टेडियम) में हो रहे एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स मुकाबले में भारतीय टीम कोटा हासिल करने के करीब पहुंच गई है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम रांची में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में जर्मनी से मुकाबला करेगी.

Directorate of Sports & Youth Affairs, Jharkhand (@SportsJhr) / X

वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका का सामना जापान से होगा. आज, गुरूवार (18 जनवरी) को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और जर्मनी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा.मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत से हुई थी, लेकिन लगातार दो मुकाबले जीतकर भारत ने दावेदारी मजबूत कर ली है.