महाराष्ट्र में किसानों को सता रहा बेमौसम बारिश से भारी नुकसान होने का डर

0
44

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक करवट बदलता दिखाई दे रहा है. बारिश तेज हवा और बढ़ की स्थिति बनी हुई है. वही लगातार जलवायु परिवर्तन में अचानक इस बदलाव का असर मौसम पर पड़ रहा है. इस वजह से महाराष्ट्र में बारहों महीने मौसम रंग बदल रहा है. यहां बेमौसम बारिश की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही इस साल जाड़े में ठंड का ज्यादा अहसास नहीं हुआ है. इस बीच एक बार फिर प्रदेश में चार दिन बाद बेमौसम बारिश की आशंका जताई गई है.

वही इस बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने का डर सता रहा है. बता दें फरवरी की शुरुआत में बारिश की मौजूदगी के बाद अब महीने के आखिर तक फिर से बारिश की संभावना जताई गई है. गर्मियों में गर्म रहनेवाले विदर्भ में जाड़े के समय सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, लोग ज्यादा ठंड का आनंद नहीं ले सके. जनवरी के आखिरी दिनों में जाड़े की शुरूआत हुई थी, उस समय अनुमान था कि फरवरी में भी कम से कम कुछ दिनों तक ठंड बनी रहेगी.

वैसे ये अनुमान पूरी तरह से गलत निकला. जनवरी में तापमान नौ डिग्री से नीचे चला गया, लेकिन जल्द ही सामान्य हो गया. अब अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही बीच-बीच में बेमौसम बारिश जारी है. साथ ही बीच में लगातार चार-पांच दिनों तक बादल छाए रहे. इसी दौरान अचानक बारिश आ गई. मौसम विभाग की बात करें तो इसके मुताबीक अनुमान लगाया है कि अब भी 25 और 26 फरवरी की के बीच में बेमौसम बारिश की संभावना है.

वही अकोला और बुलढाणा को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, उपराजधानी में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 फरवरी यानि आज से 28 फरवरी के बीच तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.

https://theleaderhindi.com/ed-summons-these-bigg-boss-contestants-in-money-laundering-case/