नहीं रहे पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ, 66 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

0
651

द लीडर | पाकिस्तान समेत भारत को भी अपनी बेहतरीन कॉमेडी से हंसाने वाले किंग ऑफ कॉमेडी उमर शरीफ का शनिवार को निधन हो गया। 66 साल के कॉमेडियन कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंगटन ले जाया जा रहा था, हालांकि तबीयत बिगड़ने के चलते जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उमर शरीफ ने एयर एंबुलेंस से पत्नी जरीन गजल के साथ यूएस के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन हालत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें जर्मनी के नूर्मबर्ग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से तीन दिनों बाद उन्हें दोबारा यूएस भेजा जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया।

इस खबर की पुष्टि जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ. मोहम्मद फैसल ने की। उन्होंने कॉमेडी के दिग्गज कलाकार को उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया।


यह भी पढ़े –कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक और कामयाबी, वैक्सीनेशन में 90 करोड़ का आंकड़ा किया पार


भारतीय कॉमेडी शो में नजर आ चुके थे उमर शरीफ

उमर शरीफ भारत के पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में गेस्ट जज बनकर, नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ शामिल हो चुके थे। 14 साल की उम्र से कॉमेडी कर रहे उमर शरीफ साल 1989 के कॉमेडी स्टेज प्ले ‘बकरा- किश्तों में’ और ‘बुड्ढा घर पर है’ में नजर आए थे, जिन्हें भारत में भी खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा उमर शरीफ का ‘द शरीफ शो’ भी काफी पॉपुलर हुआ था जिसमें वे सेलेब्स का इंटरव्यू लिया करते थे।

इमरान खान से इलाज के लिए मांगी थी मदद 

बता दें कि 10 सितंबर को पाकिस्तान के टेलीविजन होस्ट वसीम बादामी ने उमर का एक वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से उनका ट्रीटमेंट करवाने के लिए मदद मांगी थी। वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सिंगर दलेर मेंहदी ने भी इमरान से उमर शरीफ का इलाज करवाने की अपील की थी।

11 सितम्बर को पाकिस्तानी सरकार ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया था, जिसने कॉमेडियन को इलाज के लिए विदेश भेजने का फैसला किया था। 16 सितंबर को उमर शरीफ को यूएस का वीजा मिला था। उनके इलाज के लिए सिंध सरकार ने 40 मिलियन रुपए की मंजूरी दी थी।

इन मशहूर हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

जैसे ही शरीफ की मौत की खबर आई, पाकिस्तान और भारत के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

कपिल ने दी श्रद्धांजलि

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उमर शरीफ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अलविदा लेजेंड। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’ वहीं जर्मनी में स्थित पाकिस्तान के एम्बेसडर मोहम्मद फैसल ने भी उमर शरीफ के निधन पर ट्वीट किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, ‘बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मिस्टर उमर शरीफ का जर्मनी में निधन हो गया है। उनके परिवार और दोस्तों को हमारी संवेदनाएं।’


यह भी पढ़े –कानपुर बना माफियाओं का गढ़ : 48 घंटे में पांच लोगों की हत्या, यह सपा नेता भी शामिल


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लिखा “उमर शरीफ के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। मुझे एसकेएमटी के लिए फंड जुटाने के लिए उनके साथ दौरे करने का सौभाग्य मिला। वह हमारे महान मनोरंजनकर्ताओं में से एक थे और उन्हें याद किया जाएगा। मेरी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार के साथ है।”

गायक अली जफर ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता-गायक अली जफर ने ट्वीट किया- “महान उमर शरीफ साहब का निधन बहुत बड़ा नुकसान है। अल्लाह उन्हें जन्नत में ऊंचा स्थान प्रदान करे और उनके परिवार को शांति प्रदान करे। अमीन।”


यह भी पढ़े –2 बहनें अगर एक ही स्कूल में पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ़ करे प्राइवेट स्कूल : सीएम योगी


क्रिकेटर बाबर आजम ने दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं उमर शरीफ साहब के निधन से बहुत दुखी हूं। वह वास्तव में कॉमेडी के बेताज बादशाह और पाकिस्तान के लीजेंड थे। अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस दें, अमीन। कृपया उनकी आत्मा के लिए सूरह फातिहा पढ़ें।”

कौन थे उमर शरीफ ?

19 अप्रैल 1955 को पैदा हुए शरीफ ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज परफॉर्मर के रूप में की थी। पहले उनका नाम उमर ज़रीफ था लेकिन बाद में उन्होंने नाम बदलकर उमर शरीफ कर लिया। वह कॉमेडी स्टेज प्ले ‘बकरा- किश्तों में’ और ‘बुड्ढा घर पर है’ में नजर आए थे, जिन्हें भारत में भी खूब पसंद किया गया था।

शरीफ को  पाकिस्तान में 1992 में मिस्टर 420 के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्होंने दस निगार पुरस्कार प्राप्त किए। एक ही साल में चार निगार पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र अभिनेता बने। मनोरंजन उद्योग में कॉमेडियन, अभिनेता और निर्माता के रूप में उनके योगदान के लिए उन्हें Tamgha-e-Imtiaz से सम्मानित किया गया था।

उमर शरीफ भारत के पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में गेस्ट जज बनकर, नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ शामिल हो चुके थे। उमर शरीफ का ‘द शरीफ शो’ भी काफी पॉपुलर हुआ था जिसमें वे सेलेब्स का इंटरव्यू लिया करते थे। कपिल शर्मा ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।


यह भी पढ़े –गांधी जयंती पर लेह में लहराया खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, जानें क्या है खादी का महत्व ?


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here