कानपुर बना माफियाओं का गढ़ : 48 घंटे में पांच लोगों की हत्या, यह सपा नेता भी शामिल

0
294

द लीडर | योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे गुंडे माफियाओं के हौसलों में चार चाँद लगते जा रहे हैं. अभी दो दिन पहले कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में कथित पुलिस बर्बरता से मौत के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फ़ैल गई थी. यह मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि बीते दो दिनों में लखनऊ से सटे कानपुर जिले से पांच मर्डर हो जाने की खबर ने प्रदेशवासियों में सनसनी पैदा कर दी है. इसमें एक सपा नेता भी शामिल है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 48 घंटे में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले सचेंडी में व्यापारी को बीच बाजार गोली मारी गई फिर शुक्रवार शाम को सपा नेता को सरे शाम सब्जी मंडी में गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया गया.

शनिवार सुबह फजलगंज में परचून व्यापारी की पत्नी और बेटे सहित धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या कर दी गई. एक के बाद एक पांच हत्याओं से कानपुर थर्रा उठा है. कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर में हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश के 12 घंटे के अंदर ही कानपुर शहर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई.

यहां पर परचून की दुकान चलाने वाले के साथ ही उसकी पत्नी तथा बेटे की गला काटकर हत्या कर दी गई. एक साथ तीन-तीन हत्याओं ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं.

बीच बाज़ार में सपा नेता को दौड़ा कर मारी गोली 

कानपुर के बर्रा 2 सब्जी मंडी में बदमाशों ने कार सवार समाजवादी पार्टी के नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बीच बाजार में सपा नेता की हत्या से हड़कंप मच गया. सपा नेता को गोली मारने के बाद बदमाश आराम से भाग निकलने में सफल रहे.


यह भी पढ़े –2 बहनें अगर एक ही स्कूल में पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ़ करे प्राइवेट स्कूल : सीएम योगी


घटना के बाद खून से लथपथ सपा नेता को कुछ युवक आनन-फानन में बाइक से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. इलाके में तनाव है.

हर्ष यादव समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के कानपुर देहात उपाध्यक्ष थे. बताया जाता है कि बदमाशों ने सपा नेता हर्ष को बाजार में दौड़ाकर गोली मारी. पुलिस मौके पर आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 इलाके की घटना है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

पति पत्नी और बेटे की धारदार हाथियार से गला रेतकर हत्या

कानपुर के फजलगंज में शनिवार सुबह पति पत्नी और उनके 12 साल के बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. तीनों के शवों को रस्सी से बांध कर कंबल उड़ाने के बाद हत्यारा उन्हीं की बाइक लेकर फरार हो गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर परचून कारोबारी है। घर में ही उनकी दुकान है. वह अपनी पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहते थे.

मुख्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार “थाना फजलगंज क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों का घर के अंदर मृत मिलने की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।”


यह भी पढ़े –गांधी जयंती पर लेह में लहराया खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, जानें क्या है खादी का महत्व ?


20 मिनट तक वारदात स्थल पर मौजूद रहे बेख़ौफ़ आरोपी 

कानपुर के सचेंडी के टिकरा बाबा मार्केट में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे व्यापारी धर्मेंद्र ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेखौफ थे. आरोपी 20 मिनट तक वारदात स्थल पर मौजूद रहे. भरे बाजार छह राउंड फायरिंग की लेकिन पुलिस को जानकारी ही नहीं हो पाई. आरोपी कार से फरार हो गए थे. जबकि पुरानी शिवली रोड पर स्थित टिकरा बाबा मार्केट में काफी चहल कदमी रहती है.

बाजार से करीब एक किमी दूर सचेंडी थाने की रैकेपुर पुलिस चौकी है. दुकानदारों के अनुसार बाबा मार्केट में 24 घंटे पीआरवी की ड्यूटी रहती है. साथ ही पुलिस की पिकेट भी रहती है. फिर भी आरोपी आराम से फरार हो गए. वारदात के दौरान ही कुछ दुकानदारों ने यूपी 112 नंबर पर कई बार फोन करने का प्रयास भी किया, लेकिन नेटवर्क बिजी होने के कारण फोन काफी देर बाद लगा.

नशेबाजी के विवाद में फर्मकर्मी की पीट-पीटकर हत्या

फजलगंज निवासी फर्मकर्मी राहुल यादव का गुरुवार रात नशेबाजी को लेकर इलाके के युवकों से विवाद हो गया. भाई का आरोप है कि दबंगों ने राहुल को डंडे और लात-घूसों से इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. शुक्रवार सुबह स्वजन ने थाने पहुंच कर तहरीर दी. पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है. पोस्टमार्टम में पसलियां टूटने व अंदरूनी रक्तस्राव से मौत होने की बात सामने आई है.

राहुल अपने दोस्तों के साथ बैठकर अक्सर शराब पीता था. गुरुवार रात उसका किसी बात पर इलाके के एक व्यक्ति से विवाद हो गया था. इसके बाद राहुल घर आकर बाहर पड़ी चारपाई पर लेट गया. देर रात आरोपित अपने साथ आठ-10 युवकों को लेकर आया और राहुल पर हमला कर दिया। उसे लात-घूंसे व डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया.

दिव्यांग भाई नरेंद्र व इलाके के लोग बचाने पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें भी धमकी दी और फरार हो गए. नरेंद्र ने देखा कि राहुल नशे में था, इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जा सका और चारपाई पर लिटा दिया. इसके बाद देर रात किसी समय राहुल की मौत हो गई.


यह भी पढ़े –आला हजरत के उर्स का आगाज, दरगाह से घरों पर ही रस्म अदा करने की अपील


 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here