2 बहनें अगर एक ही स्कूल में पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ़ करे प्राइवेट स्कूल : सीएम योगी

0
232
Taliban PM Modi Yogi

द लीडर | गांधी जयंती के अवसर पर यूपी के स्कूली छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना के तहत, प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही दो बहनों में से एक की फीस माफ की जाएगी। अगर प्राइवेट स्कूल वह फीस माफ नहीं करेंगे तो यह फीस सरकार देगी। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अफसर बनाए जाएंगे। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों में स्नातक तक शिक्षा निशुल्क है।

177.35 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को लोक भवन में प्रदेश के 1.51 लाख मेधावी छात्र-छात्राओं को 177.35 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील करते हुए कहा कि निजी स्कूलों में दो बहनें एक साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस माफ हो। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग एक छात्रा की फीस का प्रबंध करे। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अफसर बनाए जाएं।


यह भी पढ़े –गांधी जयंती पर लेह में लहराया खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, जानें क्या है खादी का महत्व ?


शिक्षा विभाग को दी जिम्मेदारी

यूपी सीएम ने कहा कि दो बहनें एक स्कूल में पढ़ रही हैं तो उन स्कूलों को एक छात्रा की फीस माफ करें। योगी ने इसके लिए विभाग को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि विभाग को स्कूलों को इसलिए प्रेरित करना होगा कि वह एक छात्रा की फास न लें। इससे बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम हो सकेगा।

महात्मा गांधी को किया याद 

सीएम योगी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश के दो महान योद्धाओं का जन्मदिन है। मैं गांधी जी और शास्त्री जी को नमन करता हूं। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद करवाया। 2014 में दो अक्तूबर को ही स्वच्छ भारत मिशन का प्रारंभ किया गया था। यह इस मिशन का ही परिणाम है कि हमने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर 99 प्रतिशत तक काबू पा लिया है। प्रदेश के 38 जिलों में ये बीमारी 97 प्रतिशत तक नियंत्रित हो चुकी है।


यह भी पढ़े –आला हजरत के उर्स का आगाज, दरगाह से घरों पर ही रस्म अदा करने की अपील


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here