आला हजरत के उर्स का आगाज, दरगाह से घरों पर ही रस्म अदा करने की अपील

0
424
Ala Hazrat Urs Begins
दरगाह आला हजरत

द लीडर : इमाम अहमद रजा खां (आला हजरत) के 103वें उर्से रजवी का आगाज हो गया है. दरगाह परिसर, इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर्रजा में तीन रोजा उर्स मनाया जा रहा है. कोविड के मद्​देनजर दरगाह इंतजामियां ने अकीदतमंदों से अपने घरों में ही उर्स मनाने की गुजारिश की है. इसके बावजूद भी देश के कई राज्यों से जायरीन बरेली पहुंच चुके हैं. (Al Hazrat Urs Begins)

दरगाह से बरेली और आस-पास के क्षेत्रों के अकीदतमंदों से खास अपील की गई है. वो ये कि उर्स के दरम्यान दरगाह आने से परहेज करें. उर्स के बाद हाजिरी लगा लें. इसलिए, क्योंकि बाहर से भी जायरीन आएंगे. ज्यादा भीड़ न हो. ऐसी व्यवस्था बनाने में दरगाह इंतजामियां की मदद करें. मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने कहा कि उर्स शासन-प्रशासन की गाइडलानइ के मुताबिक मनाया जाएगा.

आज शाम को परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी. और रात को महफिल मिलाद के साथ दूसरे कार्यक्रम होंगे. इस्लामियां मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दरगाह के प्रशासनिक अधिकारी परवेज नूरी ने बताया कि दरगाह की ओर से पहले ही ये अपील की जा चुकी है कि, जायरीन अपने घरों पर ही उर्स मनाएं. दरगाह पर न आएं. अभी भी हम लगातार लोगों तक ये पैगाम पहुंचा रहे हैं.


इसे भी पढ़ने-UP : आला हजरत के 103वें उर्से रजवी को लेकर मुफ्ती असजद मियां के हवाले से बड़ा ऐलान


 

कोविड के चलते प्रशासन और दरगाह दोनों की तरफ से सीमित व्यवस्थाएं की गई हैं. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अपना सहयोग प्रदान करें. उर्स प्रभारी मुहम्मद आसिफ मियां ने कहा कि शासन ने उर्स से दो-तीन रोज पहले जो ढिलाई दी है. उसके मद़देनजर इतने कम वक्त में तैयारियां मुकम्मल नहीं की जा सकती थीं.

प्रशासन से भी बात हुई. लेकिन वह भी इतने कम वक्त में कैसे इंतजाम करेंगे. इसलिए हमारी यही गुजारिश है कि जायरीन घरों पर ही उर्स की रस्म अदा करें. दरगाह आला हजरत और इस्लामियां मैदान में उर्स दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की सदारत में हो रहा है.

जिला प्रशासन के साथ उर्स इंतजामियां की बैठक

मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर्रजा में दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद मियां की सरपरस्ती में उर्स हो रहा है. उर्स प्रभारी और जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान हसन इसकी सदारत कर रहे हैं.

दरअसल, शासन ने खुले मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में 100 लोगों की उपस्थिति की समयसीमा खत्म कर दी है. इससे ऐसा संदेश आम हुआ है कि आम जायरीन भी उर्स में जा सकेंगे. इसी को लेकर जिला प्रशासन लगातार उर्स के मद्​देनजर बैठक करके व्यवस्थाएं बना रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

जिलानी मियां का हुआ कुल

मदरसा जामियातुर्रजा में शनिवार की सुबह को जिलानी मियां का कुल हुआ. शाम 8:30 बजे तकरीर होंगी. और रात 10:35 बजे हुज्जातुल इस्लाम हामिद रज़ा का कुल होगा. 3 अक्टूबर की शाम 7:14 बजे ताजुश्शरिया का कुल होगा. रात को इमाम अहमद रजा कांफ्रेंस और 01:40 बजे मुफ्ती-आजम हिंद का कुल होगा. सोमवार को 11 बजे तकरीर और दोपहर 2:38 बजे आला हजरत का कुल होगा. जमात के मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया कि उर्स की तैयारियां पूरी हैं.

(Al Hazrat Urs Begins)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here