क्या है यूपी की ODOP योजना? जिसके लिए कंगना रनौत को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर

0
222

द लीडर | कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी हैं और इन दिनों में लखनऊ, यूपी में है। उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इतना ही नहीं, उन्होंने इस मुलाकात की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। कंगना ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने उन्हें एक खास तोहफा भी दिया।

उन्होंने वीडियोज भी शेयर किए है, जिसमें वे सीएम से बातचीत करते नजर आ रही है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- “उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मिलना काफी अच्छा रहा। वो बेहद विनम्र और प्ररेणादायी इंसान हैं। इतनी कम उम्र में इस तरह के लीडर को पाना देश की जनता के लिए वाकई गर्व की बात है।”

https://www.instagram.com/p/CUfcsC3BXcw/?utm_source=ig_embed&ig_rid=eb65fa40-99a9-4bef-870c-1fa41ad9069d


यह भी पढ़े –Gandhi Jayanti : दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग, बिना ढाल… साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, गांधी जयंती पर बापू को नमन


योगी आदित्यनाथ बोले, ‘बहुत धन्यवाद! यूपी से संबंधित कोई बात हो तो बेझिझक बताइएगा।’ कंगना रनौत ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वो अयोध्या पर एक फिल्म भी बना रही हैं और ये सिक्का उनके लिए आशीर्वाद है।

उन्होंने लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री मुझे वो सिक्का भेंट कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल राम मंदिर के भूमिपूजन में हुआ था। मैं राम मंदिर पर ‘अयोध्या’ नाम की एक फिल्म भी बना रही हूं। ये मेरे लिए एक आशीर्वाद है। जय श्री राम।’

क्या है ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ODOP) योजना

इस योजना का जिक्र प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने चुनाव प्रचार के टाइम ही कर दिया था, और जब उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो इस विषय पर कार्य प्रगति पर चलने लगा। कहा जा रहा है की आने वाली 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के दिन इस योजना को लांच किया जायेगा।

भारत देश अनेकता में एकता रखता है। यहाँ कला की कमी नहीं है, हर प्रदेश, अपने कुछ विशेष चीजों के लिए प्रसिध्य है। उत्तरप्रदेश में भी छोटे लघु उद्योग है, जहाँ से वो विशेष पदार्थ बनकर देश विदेश में जाता है। उत्तरप्रदेश में कांच का सामान, लखनवी कढ़ाई से युक्त कपडे़, विशेष चावल आदि बहुत फेमस है। ऐसे सभी आइटम छोटे से गांव के छोटे-छोटे कलाकार बनाते है, जो साधनों की कमी के बावजूद अपनी कला को दुनिया में बिखरते है।

लेकिन समय के साथ इन छोटे कलाकार का अस्तित्व भी घूम होते जा रहा है, इन छोटे लघु उद्योग की जगह बड़े-बड़े कारखानों ने ली है, जहाँ हाथ की बयाज मशीन से काम होता है. हाथ की कारीगर को उनका वो दाम नहीं मिलता, जितना उनको मिलना चाहिए। एक जिला एक उत्पाद ऐसे ही खोये हुए कलाकार को रोजगार देगी, उत्तरप्रदेश में जो भी जिला, जनपद जिस विशेष सामान के लिए जानी जाती है, उधर के लघु उद्योग को पैसा देगी, वहां पर काम करने वालों को आगे बढ़ाएगी।


यह भी पढ़े –बम का दर्शन- क्रांतिकारियों का महात्मा गांधी को जवाब


कंगना रनोट को मिला सिक्का

कंगना ने दूसरी पोस्ट में लिखा- मैं उत्तर प्रदेश सरकार को हमारी फिल्म तेजस की शूटिंग में सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूं और मुख्यमंत्री को उनके आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं  देती हूं। मैंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे पास उत्तर प्रदेश के एक तपस्वी राजा श्री राम चंद्र थे और अब हमारे पास योगी आदित्यनाथ हैं, आपका शासन जारी रहे महाराज जी। कंगना ने बताया कि उन्हें सिक्का भी भेंट में मिला है, जो राम जन्म भूमि पूजन में इस्तेमाल हुआ था।

https://www.instagram.com/p/CUfbc3nhD85/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ed07cb33-f1e2-4e41-bd84-9b6adbb6e759


यह भी पढ़े –गांधी जी की रामधुन में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ पंक्ति कैसे जुड़ी?


कंगना को बनाया ब्रांड एंबेसडर

कंगना ने अपनी एक और पोस्ट में बताया कि वो राम मंदिर पर फिल्म अयोध्या बना रही हैं। बता दें कि कंगना उत्तर प्रदेश के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) की ब्रांड एंबेसडर भी होंगी। बात कंगना के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म थलाइवी रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्सऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर काम शुरू करने वाली है। वहीं, कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग पूरी की है।

भगवान करे योगी जी का साम्राज्य और फैले 

इस अवसर पर अभिनेत्री कंगना रनोट ने सीएम योगी के सभी कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। नोएडा में बन रही यूपी फिल्म सिटी को लेकर भी मुख्यमंत्री को अपना साधुवाद ज्ञापित किया। कंगना ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले हमारे पास तपस्वी राजा श्रीराम चंद्रा जी थे और अब हमारे पास योगी आदित्यनाथ जी हैं। भगवान करे उनका (योगी जी) साम्राज्य और फैले। उन्होंने मुझे वो सिक्का दिया जिसका इस्तेमाल राम जन्म भूमि में होता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here