कोरोना वायरस पर प्रेम बरसा कर बुरे फंसे त्रिवेंद्र सिंह रावत

0
305

द लीडर देहरादून।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पिछले कुछ दिनो से व्यक्तिगत स्तर पर कोरोना पीड़ितों की मदद कर सुर्खियां बटोरने की कोशिश में लगे थे। इस बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया कि आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कोरोना को मनुष्य की तरह एक प्राणी और समझदार बताते हुए उन्होंने जो हमदर्दी जताई उसको लेकर लोग पोस्ट लिख कर उनके ज्ञान पर खूब तंज कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना को जीने देने औऱ उससे तेज दौड़ने की नसीहत दी है।

ये दिया बयान

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं इलाज कराकर दिल्ली से लौट रहा था। मैंने एक दार्शनिक बात कही थी। वह वायरस भी एक प्राणी है। हम भी एक प्राणी हैं। हम अपने को ज्यादा बुद्धिमान समझते हैं। हम ही सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं, लेकिन वह प्राणी भी जीना चाहता है। उसको भी जीने का अधिकार है।
हम उसके पीछे लगे हैं। वह अपना रूप बदल रहा है। वह बहुरुपिया हो गया। इसलिए हमको इस वायरस से दूरी बनाकर चलना पड़ेगा। तू भी चलता रह, हम भी चल रहे हैं, लेकिन हमारी चाल तेज होनी चाहिए। हम तेजी से आगे बढ़ें, ताकि वह पीछे छूट जाए। हमको उस ओर भी सोचने की जरूरत है, क्योंकि वह भी जीवन है।
पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान फेसबुक, व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रहा है। जाहिर है ज्यादातर लोग आलोचना कर रहे हैं। लेकिन त्रिवेंद्र समर्थकों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए आगाह किया है।
उनके समर्थक इसे लोगों को जागरूक करने और कोरोना के खतरों से आगाह करने वाला बयान बता रहे हैं। तर्क दिया जा रहा है कि उनका आशय कोरोना वायरस के बदले स्वरूप को लेकर था।

इंद्रेश का तंज

वामपंथी नेता इंद्रेश मैखुरी ने लिखा है-एक पूर्व मुख्यमंत्री कह रहा है कि वाइरस को जीने का अधिकार है।वाइरस लोक उस कुघड़ी को कोस रहा है,जब यह महान पुरुष,मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया गया। यह महामानव मुख्यमंत्री रहता तो मुमकिन था कि यह वाइरस के जीने के अधिकार को कानूनी जामा पहना देता। मुमकिन था कि कोरोना का शिकार बनने वाले लोगों के बारे में यह घोषणा कर देता कि इसमें कोरोना की कोई गलती नहीं है,वह आदमी ही कमजोर था जो कोरोना से तेज नहीं दौड़ पाया. ….यह गद्दी पर रहता तो मुमकिन था कि कोरोना और मनुष्य के बीच दौड़ का आयोजन करवा देता. सड़क पर दौड़ता एक लड़का,दूसरे से पूछता- किस बात के लिए दौड़ रहा है? अरे यार अगले महीने फौज की भर्ती है ना,उसी की तैयारी में और तू ? भाई दो महीने बाद कोरोना के साथ दौड़ प्रतियोगिता रखी है,मुख्यमंत्री जी ने,बस उसी की तैयारी है ! ..इस महामानव के हृदय में वाइरस लोक के प्रति इस कदर प्रेम और सम्मान है. … महामानव को वाइरस लोक का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर देते हैं. वाइरस रत्न, वाइरस शिरोमणि, वाइरस श्री,वाइरस भूषण, वाइरस विभूषण सम्मानों से एक साथ नवाजा देते हैं…
इंद्रेश की पोस्ट पर कमेंट भी दिलचस्प हैं।
कांग्रेस ने की निंदा
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पूर्व सीएम के बयान को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग कोरोना से जान गंवा रहे हैं। सरकार व्यवस्था नहीं कर रही है। अब पूर्व सीएम ऐसी अल्पज्ञान वाले बयान देगा तो पता चलता है कि उन्हें सीएम बनाकर कितनी बड़ी गलती की गई। देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here