पिछले 8 साल में नहीं झुकने दिया सिर, गरीबों के लिए खोला अन्न का भंडार : राजकोट में बोले PM Modi

द लीडर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में एक रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि, गुजरात के लोगों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. इस दौरान पीएम मोदी ने पिछले 8 साल में किए गए कामों का जिक्र भी किया.

उन्होंने कहा कि, हमने कोरोना में लोगों को सुविधाएं देने का काम किया. वैक्सीन के लिए किसी को भी एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ा. इन 8 सालों में हमने किसी भी भारतीय का सिर झुकने नहीं दिया.

देश के विकास को दी गति – पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले 8 साल में गलती से भी कुछ ऐसा नहीं होने दिया है, जिसके कारण आपके या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े.


यह भी पढ़ें: Bihar : हिना शहाब को राज्यसभा न भेजने से नाराज़ समर्थकों की आरजेडी से बग़ावत

 

इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है.

पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि, इन परिस्थितियों में भी हमने प्रयास किया कि हमारे गरीब वर्ग और मिडिल क्लास को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. हमारी सरकार नागरिकों तक सुविधा पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है.

‘गरीबों के लिए खोले देश के अन्न भंडार’

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि, हमारी माता-बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए. किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया. हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे.

गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है.

100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है. महामारी शुरु हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए.

पीएम ने आगे कहा कि, हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है. जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती.


यह भी पढ़ें:  आला हज़रत दरगाह के करीब एक मकान के सौदे पर तनानती, पलायन के लगाए पोस्टर

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…