सांसद आजम खान की हालत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए जाने की उठ रही मांग

द लीडर : रामपुर से सांसद आजम खान कोरोना संक्रमित हैं. रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऑक्सीजन का स्तर नीचे गिरने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं. रविवार को एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ पीयूष कुमार सीतापुर जिला कारागार पहुंचे, जहां आजम खान बंद हैं. आजम खान के बेटे अदीब आजम खान ने बताया कि आजम खान ने स्वयं लखनऊ के मेदातां अस्पताल में ले जाने को कहा है. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है.

आजम खान की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने आजम खान को उपचार के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराने और पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग उठाई है. ट्वीटर पर आजम खान को रिहा किए जाने का ट्रेंड ऊपर आ रहा है.

आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावरत नेता हैं. वह और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. पिछले दिनों दोनों लोग जेल में संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद से ही उनके उपचार और सुरक्षा को लेकर लगातार मांग उठ रही है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।