प्रतापगढ़ में करोड़ों का खाद घोटाला: फरार पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष कुमार सस्पेंड, FIR दर्ज

द लीडर। एक तरफ जहां तीन कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक साल पूरा होने को है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में खाद को लेकर किसानों में हाहाकार मचा है। इसके साथ ही समितियों में ताले लटक रहे है। वहीं समितियों में खाद नहीं होने का नोटिस चस्पा कर दिया है। इसके साथ ही पीसीएफ में 2 करोड़ 53 लाख का खाद घोटाला हो गया है। डीएम के निर्देश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


यह भी पढ़ें: सुप्रीमकोर्ट ने त्रिपुरा हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वालों को UAPA केस में गिरफ्तारी से दी सुरक्षा


 

करोड़ों के खाद घोटाले का मामला उजागर होने के बाद अफसरों का बड़ा एक्शन शुरू हो गया है. प्रतापगढ़ पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष कुमार 1055 मैट्रिक टन डीएपी बेचकर फरार हो गया है. करोड़ों के खाद घोटाले के बाद अफसरों में हडकंप मचा हुआ है. किसानों के लिए गोदाम में रखी करोड़ों की सरकारी डीएपी को पीसीएफ गोदाम प्रभारी ने बाज़ार में बेच कर फ़ोन ऑफ कर फरार हो गया.

घोटालेबाज पर सख्त एक्शन 

पीसीएफ गोदाम प्रभारी ने किसानों के हक पर ऐसा डाका डाला की अफसर भी हैरान है. जिले में डीएपी की किल्लत होने पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने जब पीसीएफ गोदाम की जांच कराई तो घोटालेबाज गोदाम प्रभारी संतोष की पोल खुल गयी. जिसके बाद वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया. जिलाधिकारी के आदेश पर घोटालेबाज पर सख्त एक्शन भी शुरू हो गया है.


यह भी पढ़ें:  राजनीतिक दल बदलने की कवायद बरकरार : सपा और बसपा के कुल 10 एमएलसी भाजपा में शामिल


 

पीसीएफ के जिला प्रबन्धक धनंजय तिवारी ने करोड़ों के घोटालेबाज पीसीएफ गोदाम प्रभारी के विरुद्ध डीएम के आदेश पर नगर कोतवाली में गबन, धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कराया है. पुलिस मुक़दमा दर्ज कर आरोपी घोटालेबाज की तलाश में जुटी है.

गोदाम प्रभारी संतोष कुमार को निलंबित किया

प्रतापगढ़ के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी अरविन्द प्रकाश ने बताया कि, गोदाम प्रभारी संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है. संतोष कुमार के पास तीन पीसीएफ गोदाम क चार्ज था. इस बीच अफसरों ने तीनों गोदाम कों सील कर दिया है. पीसीएफ गोदाम में करोड़ों के डीएपी घोटाले की जांच के लिए शासन स्तर से तीन अफसरों की टीम भी गठित की गयी है.


यह भी पढ़ें:  मेरठ : युवती की लाश मिलने से हड़कंप, आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर किया हंगामा


 

पहले भी कर चुका है घोटाला

बता दे कि, पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष ने 78 समितियों को डीडी नंबर भेज दिया था, लेकिन डीएपी को समिति में न भेज कर मार्केट में बेच दिया. जब समिति के सचिवों ने इसकी शिकायत डीएम से की तो मामले की जांच कराई गई तो पूरा खाद घोटाला ही खुलकर सामने आ गया. पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष कुमार अपने सियासी रासुक के चलते प्रतापगढ़ में आठ वर्षों से जमा है. यही नहीं प्रतापगढ़ उसका गृह जनपद होने के बाद पीसीएफ के अफसरों द्वारा मानक ताक पर रख उसको तैनाती दी थी.

पीसीएफ में भंडारण नायक के पद पर तैनात घोटालेबाज पर श्रावस्ती जिले में लाखों रुपये के घोटाले का आरोप है. वहां भी उसके ऊपर निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है,लेकिन अफसरों और पीसीएफ से सांठ-गांठ से अफसरों ने उसको तीन तीन गोदामों का चार्ज दे रखा था. वहीं 1055 मीट्रिक टन डीएपी खाद की कीमत लगभग 4 करोड़ बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें:  गौस-ए-आजम के जश्न की बहार, हर गली-कूंचे में लहराता मुहब्बत का निशान, बरेली में जुलूस


 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…