मेरठ : युवती की लाश मिलने से हड़कंप, आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर किया हंगामा

0
299

द लीडर। मेरठ में शादी समारोह में गर्ल मर्डर मिस्ट्री अब जी का जंजाल बन चुकी है। घटना के 12 घंटा बीत जाने के बावजूद भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आक्रोशित परिजनों ने रेप के बाद युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के आला अधिकारी परिजनों को समझा कर जाम खुलवाने में लगे हुए हैं।


यह भी पढ़ें: मौलाना सिब्तैन मियां की बीवी की नमाजे जनाजा में उमड़ी भीड़, आला हजरत खानदान के सभी बुजुर्ग भी पहुंचे


शादी समारोह के दौरान लापता हुई लड़की

बता दें कि, यह सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के रेड कारपेट मैरिज होम का है। जहां एक शादी समारोह के दौरान जब युवती लापता हो गई तो परिजनों ने गंभीरता से तलाश शुरू की। घंटों की छानबीन के बाद मंडप में बने एक कमरे के बाथरूम में युवती का शव बदहवास हालत में बरामद हो गया। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में हत्या की सूचना पुलिस को दी गई । जिस कमरे में शव बरामद हुआ उसी में यूपी पुलिस का सिपाही रवि बालियान भी सोया हुआ था।


यह भी पढ़ें: गौस-ए-आजम के जश्न की बहार, हर गली-कूंचे में लहराता मुहब्बत का निशान, बरेली में जुलूस


 

अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

परिजनों ने रवि पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया और फिर हत्यारे की तलाश में सबूत जुटाने की जुगत में लग गई। परिजनों में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश तेज कर दी है। हालांकि घटना को करीब 10 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

बता दें कि, परिजन सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर रहे हैं। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अभी जांच में उलझी है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की माने तो युवती और उसका एक हम उम्र रिश्तेदार गायब था। जिसकी शादी समारोह में कई घंटे तलाश की गई बाद में युवक मिला और युवती की लाश भी मिल गई । फिलहाल पुलिसिया जांच जारी है जांच के बाद ही घटना का सही खुलासा हो सकेगा।


यह भी पढ़ें:  गौस-ए-आजम के किरदार को महसूस करो, मुहब्बत उनकी राह है, जो जमीन को ठंडक, आसमान को नरमी और दिलों को सुकून देती


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here