क्या गिरफ्तार होंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, लखनऊ की कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट ?

0
404

द लीडर। मशहूर डांसर और अदाकारा बिग-बॉस फेम सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई है। बता दें कि, पैसा लेकर परफॉरमेंस न करने के मामले में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की परेशानी बढ़ गई है. लखनऊ के एसीजेएम शांतनु त्यागी की कोर्ट ने डांस का प्रोग्राम कैंसिल करने और टिकट खरीदने वालों को उनके टिकट का पैसा भी वापस न करने के अपराधिक मामले में डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: लखनऊ के ऊपर छाई धुंध की चादर : प्रदूषण के चलते सांस लेने में भी दिक्कत, मरीजों की संख्या में इज़ाफा


 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक कोर्ट के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस को आदेश दिया कि, अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए। सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट को आरोप तय करने है, इसलिए उन्हें कोर्ट में तलब किया गया है। मामले में FIR दर्ज होने के बाद सपना चौधरी ने कोर्ट में इसे रद्द करने की अपील की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था।

2018 में दर्ज हुई थी FIR

बता दें कि, 14 अक्टूबर 2018 को डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना पुलिस थाना में FIR दर्ज हुई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि, 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में शो ऑर्गेनाइज किया था, लेकिन देर रात तक सपना चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंची। उसके बाद शो-कैंसिल कर दिया गया था। इस मामले में सपना चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी शामिल हैं। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत में बताया गया था कि, दर्शकों ने 300-300 रुपए देकर शो की टिकट खरीदी थी। सपना चौधरी को देखने के लिए शो में हजारों की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं पहुंचीं तो दर्शकों ने जमकर बवाल काटा था। बाद में सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई।


यह भी पढ़ें:  Cleanest Rivers In World: भारत में है दुनिया की सबसे साफ नदी, क्या इसके बारे में जानते हैं आप?


 

मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी

14 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने के सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. आयोजकों ने टिकट खरीदने वालों के पैसे भी वापस नहीं किए. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी. आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ी थी. पूरे हंगामे की जांच के लिए तत्कालीन एसएसपी ने आदेश दिए थे. जांच के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, पहल इंस्टीट्यूट के इबाद अली, अमित पांडे, रत्नाकर उपाध्याय के साथ-साथ सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 4 सितंबर 2021 को कोर्ट ने इस मामले में सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी. जिसके बाद चली न्यायिक प्रक्रिया के तहत सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.

सपना चौधरी कौन हैं?

सपना चौधरी को देसी क्वीन के नाम से जाना जाता है। यह हरियाणा का बहुत फेमस चेहरा हैं और एक टेलीविज़न पर्सनालिटी भी हैं। यह हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं और 30 साल की हैं। 2018 में यह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी बनीं थीं।

सपना चौधरी का करियर कैसा रहा है?

सपना ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा के साथ किया था। ये हरियाणा में होने वाले कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया करती थीं। यह बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं जिसके बाद से इनकी फैन फॉलोविंग बहुत बड़ी है। सपना ने कई वीडियो सांग्स भी किये हैं और हाल में भी इनके कुछ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुए हैं। इनके गाने हमेशा तड़कते-फड़कते रहते हैं और लोग इनको सुनकर एकदम नाचने झूमने लग जाते हैं। इनके गानों में एक देसी टच रहता है जो लोगों को बहुत पसंद आता है।


यह भी पढ़ें:  श्रीनगर : हैदरपुरा एनकाउंटर पर उठते सवाल-बढ़ते विरोध के बीच राज्यपाल ने दिए न्यायिक जांच के आदेश


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here