लखनऊ के ऊपर छाई धुंध की चादर : प्रदूषण के चलते सांस लेने में भी दिक्कत, मरीजों की संख्या में इज़ाफा

0
249

द लीडर | बुधवार को राजधानी का एंबिएंट वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 237 रहा। यह इंडेक्स मंगलवार के एक्यूआइ से 10 अधिक है। मंगलवार को लखनऊ का एक्यूआई 227 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार स्थिति काफी खराब है। बढ़े हुए प्रदूषण के कारण सांस के रोगियों को परेशानी हो सकती है। साथ ही संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।

डॉक्टरों के मुताबिक पहले से ही सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों की हालत इस साल काफी ज्यादा खराब हो गई है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ वेद प्रकाश ने कहा कि प्रदूषक, पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे पार्टिकुलेट मैटर, श्वासनली और फेफड़ों में बाधा डालते रहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सूजन होती है।

नगर निगम ने वसूला भारी जुर्माना 

मंगलवार को भी नगर निगम ने वायु प्रदूषण बढ़ाने वालों पर कार्रवाई की। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नवल किशोर तिराहा, विक्रमादित्य मार्ग, रानीगंज झंडे वाला चौराहा, लालबाग, कैसरबाग सब्जीमंडी, बेनी प्रसाद रोड, लीला सिनेमा के आस-पास मलबा उठाने के साथ ही 2,500 का जुर्माना वसूला गया।


यह भी पढ़े –Cleanest Rivers In World: भारत में है दुनिया की सबसे साफ नदी, क्या इसके बारे में जानते हैं आप?


इसी तरह राजाजीपुरम, तालकटोरा रोड, मिल रोड, मालवीय नगर, मोती नगर, चरक चौराहा के पास खुले में निर्माण करा रहे लोगों को नोटिस जारी करने के साथ ही 35 टन मलबा और सात हजार का जुर्माना वसूला गया। अल्लू नगर डुगुरिया मडिय़ाव,राम कृष्णमार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, कालोनी सेक्टर-सी, अलीगंज, शादाब कालोनी, जानकी विहार कालोनी सहारा सिटी, सेक्टर-सी, महानगर से भी करीब 30.40 टन मलबा हटाया गया। वा को मार्गों से हटवाने की कार्यवाही की गई। गोमतीनगर के कई इलाकों से भी 21.50 टन मलबा हटाने के साथ ही 24,800 जुर्माना वसूला गया।

ये है एक्यूआइ के मानक
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, तो 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here