श्रीनगर : हैदरपुरा एनकाउंटर पर उठते सवाल-बढ़ते विरोध के बीच राज्यपाल ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

0
325
Hyderpora Encounter Judicial Inquiry
डॉ. मुदस्सिर गुल की मौत मामले की जांच को लेकर प्रोटेस्ट करते परिजन और उनके बच्चे को हाथों में लिए हैं.

द लीडर : श्रीनगर हैदरपुरा एनकाउंटर में मारे गए डॉ. मुदस्सिर गुल और अल्ताफ भट के परिवार सड़क पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. जहां से बुधवार की रात को पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को भी मारा है. उनकी डेड बॉडी लौटाई जाए. और एनकाउंटर की न्यायिक जांच कराएं. बढ़ते विरोध के बीच गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एनकाउंटर की न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. (Hyderpora Encounter Judicial Inquiry)

हैदरपुरा में सोमवार को एक एनकाउंटर हुआ था. जिसमें डॉ. मुदस्सिर गुल और अल्ताफ भट समेत चार लोग मारे गए थे. पुलिस का दावा है कि ये आतंकियों के सहयोगी थे.

डॉ. मुदस्सिर गुल की बेटी और बीवी-बच्चों के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वे एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. डॉ. गुल की बेटी का आरोप है कि पुलिस ने उनके सामने ही पिता को गोली मारी है.


इसे भी पढ़ें-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पहली बार बुर्कानशीं छात्रा को दाखिला


 

बुधवार को डॉ. गुल के परिवार ने प्रेस एन्क्लेव में विरोध प्रदर्शन किया. जहां से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट पुलिस के हवाले से कहा है कि, एनकाउंटर में मारे गए चारों लोगों को कुपवाड़ा जिले के कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. (Hyderpora Encounter Judicial Inquiry)

मुदस्सिर गुल की बीवी हुमैरा मुदस्सिर ने कहा कि उनके शौहर बेकसूर थे. हमें इंसाफ जांच चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये अपमानजनक है कि हैदरपोरा एनकाउंटर में मारे गए परिजनों को प्रशासन ने शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here