#CoronaVirus: विकराल हुआ कोरोना, 24 घंटे में 81,466 नए केस, 469 लोगों की मौत

0
365

नई दिल्ली। देश में कोरोना का रूप विकराल होता नजर आ रहा है, लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से लोगों में भी खौफ का माहौल बना हुआ है. देश में 24 घंटे में कोरोना के 81,466 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही 469 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भारत में पहले जैसी स्थिति बनती दिखाई दे रही है. देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 3 सौ 96 पहुंच गया है.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने मचाई त्राही 

पूरे देश में कोरोना ने त्राही-त्राही मचा दी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 पहुंच गई है. इसके साथ ही 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है.

यह भी पढ़े: कुम्भ: अव्यस्थाओं से नाराज साधुओं ने मेला अधिकारी को पीटा, गनर बेहोश

देश में कोरोना के 6,14,696 एक्टिव केस

एक तरफ जहां देश में टीकाकरण के तीसरा चरण शुरू हुआ है और इसकी गति बढ़ाई गई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना की भी रफ्तार बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में आए मामलों के बाद से देश में 6,14,696 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटों में 50 हजार 356 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

वहीं देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,25,039 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि, देश में आठ राज्यों में रोज आने वाले कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में दर्ज होने वाले 84.61% मामलों के लिए देश के 8 राज्य जिम्मेदार हैं. ये आठ राज्य हैं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में बन रही हैं पूर्ण लॉक डाउन की स्थितियां

24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस वाले टॉप 5 राज्य
महाराष्ट्र- 43183
छत्तीसगढ़- 4617
कर्नाटक- 4234
पंजाब-3161
तमिलनाडु- 2817

24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत वाले टॉप 5 राज्य
महाराष्ट्र- 249
पंजाब- 58
छत्तीसगढ़- 34
तमिलनाडु- 19
कर्नाटक- 18

यह भी पढ़े: इमरान ने एक दिन में ही रद्द किया भारत से चीनी कपास लेने का फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here