यूपी के 58 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 24 घंटे में मिले सिर्फ 28 नए मरीज

द लीडर हिंदी, लखनऊ। देश में तो कोरोना के मामले कम होने से अब लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। सूबे में 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 34 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

यह भी पढ़ें: Indore : चूड़ेवाले पर पॉक्सो का केस, हमलावरों के बचाव में हिंदूवादी दलों का प्रोटेस्ट

प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी

औसतन हर दिन ढाई लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 56 हजार 524 सैम्पल की टेस्टिंग की गई।

संक्रमण मुक्त हुए यूपी के ये जिले

अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में नरसंहार का खौफनाक मामला, अवैध संबंध के शक में 5 लोगों की हत्या

58 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 352 एक्टिव केस

इसके साथ ही 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 352 रह गई है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है।

अब तक इतने संक्रमित हुए ठीक

बता दें कि, ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 07 करोड़ 08 लाख 85 हजार 900 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक 16 लाख 86 हजार 06 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

यह भी पढ़ें: अज्ञात बुखार का तांडव : मथुरा के एक गांव में 8 बच्चों की मौत, जानिए पूरा मामला

अब तक इतने लोगों को लगाई गई वैक्सीन

वर्तमान माह में लगभग 01 करोड़ 60 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है। उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जिसने अब तक 06 करोड़ 42 लाख 36 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 05 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है। सेकेंड डोज के लिए विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।

तीसरी लहर को देखते हुए खास इंतजाम

कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाए। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से पीकू/नीकू की स्थापना की कार्यवाही तेज हो। अब तक केवल मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू/आइसोलेशन बेड की संख्या 6600 से अधिक हो गई है। इसी प्रकार, स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में 5,850 बेड खास तौर पर तैयार कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान

वर्तमान में 56,000 आइसोलेशन बेड और 18000 आईसीयू बेड कोविड की जरूरतों के अनुरूप उपलब्ध हैं। इस सुविधा को और विस्तार दिया जाए। सभी ज़िलों में इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसकी दैनिक समीक्षा की जानी चाहिए।

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…