अज्ञात बुखार का तांडव : मथुरा के एक गांव में 8 बच्चों की मौत, जानिए पूरा मामला

0
324

द लीडर हिंदी, मथुरा | उत्तर प्रदेश के मथुरा में इन दिनों अज्ञात बुखार का भीषण कहर देखने को मिला है. बीते कुछ दिनों में इस बुखार से कई बच्चों की मौत हो गई है. मथुरा शहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित कोह गांव में पिछले एक सप्ताह में करीब आठ बच्चों की अज्ञात बुखार से मौत होने का मामला सामने आया है.

सूचना मिलने पर सदर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता स्वास्थ्य विभाग के सचल दस्ते के साथ सोमवार को गांव पहुंचे और मरीजों के खून के नमूने लिए. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन समय रहते नहीं चेता.

यह भी पढ़े –मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान

ब्लड सैंपल्स की जांच कर रहा स्वास्थ्य विभाग

वहीं सीएमओ ने बताया कि गांव के हर मरीज की जांच की जा रही है. सभी के ब्लड सैंपल्स लिए जा रहे हैं. अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया. इसी वजह से बच्चों की जान चली गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ब्लड सैंपल्स ले लिए गए हैं. अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही बुखार की वजह साफ हो सकेगी.

गांव के लोगो का बयान 

वहीँ दूसरी तरफ गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी संजीव वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप कुमार को बताया कि, ‘पिछले आठ-दस दिन से बुखार का कहर जारी है.’ इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, ‘पिछले चार दिन में आठ बच्चों की मौत बुखार की वजह से हो चुकी है.’

यह भी पढ़े –देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 25,467 नए केस

अगस्त को लखीमपुरखीरी में भी तेज बुखार से  3 बच्चों की मौत हुई थी 

बता दें कि 7 अगस्त को लखीमपुरखीरी के भीरा-बिजुआ इलाके में तेज बुखार से तीन की मौत हो गई थी. मरने वाले की उम्र 11 से 14 साल बतायी जा रही थी. जबकि एक मरीज का इलाज लखनऊ में किया जा रहा था. डॉक्टर इसे वायरल फीवर बता रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि उन तीन मरने वालों में भानपुर निवासी मोनी (14), लकी (11) को एक सप्ताह से तेज बुखार आ रहा था.

जिसके बाद हालत गम्भीर होने पर लखीमपुर लाया गया था, जहा दो दिनों तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है कि गांव में करीब 12 बच्चे तेज बुखार से पीड़ित है. वहीं बिजुआ सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित सिंह का कहना है कि इन दिनों वायरल बुखार हो रहा है. कई लोग बीमार हैं.

यह भी पढ़े –मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here