देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 25,467 नए केस

0
231

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार 467 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 354 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

24 घंटे में मिले नए केस- 25,467

24 घंटे में हुई मौत- 354

24 घंटे में ठीक हुए- 39,486

कुल कोरोना केस- 3,24,74,773

अब तक ठीक हुए- 3,17,20,112

एक्टिव केस- 3,19,551

कुल हुई मौतें- 4,35,110

कुल वैक्सीनेशन- 58,89,97,805

24 घंटे में 39,486 लोग ठीक हुए

बता दें, देश में कम होते कोरोना केसों के साथ अब ज्यादातर मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 39 हजार 486 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 20 हजार 112 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर तीन लाख 19 हजार 551 रह गए हैं.

टीके की 58 करोड़ 89 लाख से ज्यादा खुराक दी गईं

देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 63 लाख 85 हजार 298 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 58 करोड़ 89 लाख 97 हजार 805 पर पहुंच गया है.  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि, भारत में 23 अगस्त 2021 तक 50 करोड़ 93 लाख 91 हजार 792 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 16 लाख 47 हजार 526 टेस्ट कल किए गए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगा : ‘पुलिस के पास उमर खालिद के खिलाफ कुछ भी नहीं, मनगढ़ंत है FIR’-एडवोकेट त्रिदीप पेस

अबतक इतने लोगों ने तोड़ा दम

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 24 लाख 74 हजार 773 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 35 हजार 110 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएन्ट के 27 नए मामले

देश में जहां कोरोना के मामले कम हो रहे है वहीं
महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएन्ट की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. सोमावर को कोरोना के डेल्टा प्लस के 27 नए मामलों का पता चला है, जिससे कुल तादाद बढ़कर राज्य में 103 हो गई.

यह भी पढ़ें: ”इस सरकार में मुसलमानों का जीना मुश्किल”, उर्से रजवी से पैगंबर मुहम्मद ﷺ कानून की उठेगी देशव्यापी आवाज

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि, राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 188 सैंपल भेजे गए थे. उनमें से 128 की पहचान डेल्टा वेरिएन्ट के तौर पर हुई है यानी कुल सैंपल का 68 फीसद. वहीं, दो सैंपल यानी 01.06 फीसद में कोरोना का अल्फा वेरिएन्ट की पुष्टि हुई है जबकि कप्पा वेरिएन्ट का पता 24 सैंपल यानी 12.76 फीसद में चला है.

डेल्टा वेरिएन्ट ने फिर डराया

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल पर नियमत जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को नए 3,643 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला, ये आंकड़ा इस साल फरवरी के बाद सबसे कम है जबकि संक्रमण के चलते 105 लोगों की मौत हुई.

यह भी पढ़ें: जातिगत जनगणना : पीएम मोदी से मिले नेता, CM नीतीश बोले- हमारी मांगों को खारिज नहीं किया

इस बीच,  6,795 मरीज कोरोना से ठीक हो गए. महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या पचास हजार से नीचे गिरकर 49,924 हो गई. 15 फरवरी को कोरोना के 3,365 नए मामले सामने आए थे. इस तरह, महाराष्ट्र का कोरोना से रिकवरी दर 97.05 फीसद पर पहुंच गया है जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here