#CoronaVirus: देश में पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 3207 की मौत

0
233

नई दिल्ली। आज देश में लगातार 20वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 788 नए कोरोना केस आए और 3207 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़े: UP में तहसीलदारों के लिए खुशखबरी, 70 प्रमोशन पाकर बने डिप्टी कलेक्टर, शासनादेश जारी 

2.31 लाख लोगों ने कोरोना को दी मात

वहीं 2 लाख 31 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 1,01,875 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले सोमवार को 1 लाख 27 हजार 510 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे और 2795 संक्रमितों की मौत हुई थी.

अब तक 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

1 जून तक देशभर में 21 करोड़ 85 लाख 46 हजार 667 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 23 लाख 97 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है.

यह भी पढ़े:  ‘नफरत की आग भड़काने वाले वसीम रिजवी पर UAPA लगाकर जेल में डालें’ : रजा एकेडमी

देश में कोरोना की स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 83 लाख 7 हजार 832

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 61 लाख 79 हजार

कुल एक्टिव केस- 17लाख 93 हजार 645

कुल मौत- 3 लाख 35 हजार 102

देश में रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 7 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है.

यह भी पढ़े:  CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने भी रद्द कर दी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, जानिए पूरी जानकारी

महाराष्ट्र में 14,123 नए मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड के 14,123 नए मामले आए, जो 10 मार्च के बाद से सबसे कम है और 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं. राज्य में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई.

राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

राज्य में 10 मार्च को कोविड के 13,659 मामले आए थे, जहां पिछले कुछ सप्ताह से मामलों में गिरावट देखी जा रही है. एक दिन पहले, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,077 नए मामले आए थे. कल 35,949 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 54,31,319 हो गई.

यह भी पढ़े:  बसपा ने लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी और जिलाध्यक्षों में किया बदलाव, इन्तिजार आब्दी उर्फ बॉबी को अहम जिम्मेदारी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here