UP में तहसीलदारों के लिए खुशखबरी, 70 प्रमोशन पाकर बने डिप्टी कलेक्टर, शासनादेश जारी

0
785

द लीडर : शासन ने प्रदेश के 70 तहसीलदारों को प्रमोशन देकर उप जिलााधिकारी बनाने के आदेश जारी किए हैं. विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में शासन की ओर से पत्र जारी किया है.

विशेष सचिव की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि संबंधित जिलों के जिला अधिकारी प्रमोशन पाने वाले उप जिलाधिकारी से अग्रिम आदेशों तक तहसीलदार पद के दायित्वों का कार्य संपादित करा सकेंगे. प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की पारस्परिक जेष्ठता उत्तर प्रदेश लोक सेवा नियमावली 1982 और उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ज्येष्ठता नियमावली 1991 के प्रावधानों के अनुसार बाद में तय की जाएगी.

विशेष सचिव की ओर से पत्र जारी होने के बाद सभी जिलाधकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रमोशन पाने वाले तहसीलदारों को उप जिलाधिकारी पद का कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

रुहेलखंड में आठ तहसीलदारों को मिला प्रमोशन

रुहेलखंड मंडल के आठ तहसीलदारों को प्रमोशन देकर उप जिलाधिकारी बनाया गया है. इसमें पीलीभीत के चार, शाहजहांपुर और बरेली के दो-दो तहसीलदार शामिल हैं. बरेली में तहसीलदार प्रदीप कुमार रमन और आशुतोष गुप्ता को प्रमोट किया गया है.

2019-20 की रिक्तियों के सापेक्ष हुआ प्रमोशन

विशेष सचिव की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सिविल सेवा साधारण वेतनमान में चयन वर्ष 2019-20 की रिक्तियों के सापेक्ष लोक सेवा आयोग प्रयागराज में बैठक के बाद इन अधिकारियों को प्रमोशन देने का निर्णय किया है.

राज्यपाल ने 2 साल की दी अनुमति

प्रमोशन पाने वाले तहसीलदारों को कार्यभार संभालने की तिथि के अगले 2 वर्षों तक उप जिलाधिकारी पद पर रखे जाने की अनुमति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दे दी है.

प्रमोशन पाने वाले तहसीलदारों में खुशी की लहर

शासन की ओर से मंगलवार की शाम आदेश जारी होते ही प्रमोशन पाने वाले तहसीलदारों में खुशी की लहर दौड़ गई. शासनादेश में लिखा हुआ है कि एसडीएम पद के अलावा सभी को पुराने काम भी अग्रिम आदेशों तक देखेंने होंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here