देश में घटा संक्रमण…लेकिन बढ़ा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 38,628 नए केस

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. अगस्त में दूसरी बार कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 38,628 नए कोरोना केस आए और 617 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़ें: 6000 साल पहले अरब में चला ‘स्वच्छता मिशन’, ऐसे विकसित हुए शौचालय

नए मामलों की संख्या घटी.. लेकिन बढ़ा मौत का आंकड़ा

बता दें कि, जहां एक तरफ देश में कोरोना केसों की संख्या घटी है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मौतों का आंकड़ा बड़ा है. अगस्त महीने में पहली बार एक दिन में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 40,017 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2006 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

पिछले 24 घंटे में मिले केस-38,628
24 घंटे में हुई मौतें- 617
24 घंटे में हुए डिस्चार्ज- 40,017
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 18 लाख 95 हजार 385
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 10 लाख 55 हजार 861
कुल एक्टिव केस- चार लाख 12 हजार 153
कुल मौत- चार लाख 27 हजार 371
कुल टीकाकरण- 50 करोड़ 10 लाख 9 हजार डोज

 

यह भी पढ़ें:  सहायक औषधि आयुक्त ने कहा, लाइसेंस व्यवस्थित रखें फुटकर दवा विक्रेता

देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा

देश में कोरोना का खतरा अभी बरकरार है. जिसको लेकर हमें ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में आठवें स्थान पर भारत

बता दें कि, कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़ें:  यूपी के 53 जिलों में शून्य केस, 24 घंटे में मिले 41 नए मामले

देश में एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख से ज्यादा

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 18 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 27 हजार 371 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 12 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

अबतक 50 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 6 अगस्त तक देशभर में 50 करोड़ 10 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 49.55 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 83 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

यह भी पढ़ें:  ‘किसानों के हुक्म की तामील’, पार्लियामेंट छोड़कर ‘किसान संसद’ में हाजिर हुए 16 दलों के MP

केरल में सबसे ज्यादा 19,948 नए मामले

केरल में शुक्रवार को कोविड के 19,948 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 लाख 13 हजार 551 हो गयी. जबकि 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,515 पर पहुंच गयी. नए मामलों में मलाप्पुरम में सर्वाधिक 3417 नए मरीज सामने आए.

इसके बाद एर्नाकुलम में 2310, त्रिशूर में 2167, कोझिकोड में 2135, पलक्कड़ में 2031, कोल्लम में 1301, अलाप्पुझा में 1167, तिरुवनंतपुरम में 1070 और कन्नूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नये मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें:  शेर की ज़िंदगी जीने के क़ायल रहे हाफ़िज़ शाह जमालुल्लाह के सज्जादानशीन फरहत मियां जमाली

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…