सहायक औषधि आयुक्त ने कहा, लाइसेंस व्यवस्थित रखें फुटकर दवा विक्रेता

0
567

द लीडर : सहायक औषधि आयुक्त संजय ने गुरुवार को जिले के सभी फुटकर दवा विक्रेताओं से अपने लाइसेंस व्यवस्थित रखने की बात कही. साथ ही उसकी वैधता व फार्मासिस्ट की उपस्थिति पर खास ख्याल देने को कहा.

वहीं, औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने कोविड-19 में हुई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए दवा व्यापार को और भी ज्यादा व्यवस्थित किए जाने की सलाह दी.

औषधि आयुक्त संजय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह मौजूद रहे.

बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की ओर से औषधि निरीक्षक बबीता रानी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया. वहीं, इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी संभाल रही उर्मिला वर्मा काे पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गई.

कार्यक्रम में औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने सभी फुटकर विक्रेताओं को दवाओं के रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने काे कहा. इसके अलावा किसी भी प्रकार की गलत दवाओं की बिक्री न करने की सलाह दी.

कार्यक्रम में बरेली के समस्त फुटकर दवा विक्रेताओं से औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने दवा व्यापार को नई दिशा देने की बात कही.

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में जितेंद्र नाथ सक्सेना, विजय कुमार श्रीवास्तव, मनीष प्रजापति, मोहित पांडे, अमित कंचन, अंकित भाटिया, शोभित गोयल, राशिद अहमद, फहीम जावेद, रईस अहमद, रवि शंकर गुप्ता, राजेश अग्रवाल सुशील बंसल राजू मौर्य, शिवम आर्य, उमेश सक्सेना, आशु गुप्ता, अजय शर्मा, सुरजीत यादव , सुबोध बास, दुर्गेश खटवानी, रितेश मोहन , रविंद्र बास, मिस्वाहउल इस्लाम, आशीष मौर्य, प्रदीप बॉस, अजीत सिंह, अनिल पाहवा आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here