देश में कोरोना से भयावह स्थिति, 24 घंटे में 1,68,912 नए केस, 904 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. इसका प्रमाण है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना के नए आंकड़े. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 1,68,912 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 904 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 75,086 लोगों को इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि, देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़े: वाराणसी के संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआइ ने सभी सातों सीटें जीतीं, इमरान प्रतापगढ़ी बोले-नफरत हार रही-मुहब्बत जीत रही 

देश में कुल 1,35,27,717 लोग संक्रमित

देश में कोरोना से अबतक कुल 1,35,27,717 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं अबतक कुल 1,21,56,529 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वर्तमान में देश में कुल 12,01,009 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं कुल मरने वालों की संख्या 1,70,179 पहुंच चुकी है. बता दें कि, देश में अबतक 10,45,28,565 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले उत्तर भारत के राज्यों से आ रहे हैं. महाराष्ट्र में अकेले 50 प्रतिशत से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

नए मरीजों का आंकड़ा भयावह

कोरोना के नए मरीजों का यह आंकड़ा किसी को भी डराने के लिए काफी है. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाता जा सकता है कि, देश में हर घंटे 7038 नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं हर मिनट 117 नए कोरोना के मरीज जुड़ रहे हैं. जबकि हर घंटे 38 लोगों को कोरोना अपना शिकार बना रहा है.

यह भी पढ़े: अभिनेता सोनू सूद के बाद राहुल गांधी ने भी सीबीएसई परीक्षा टालने का समर्थन किया

कोरोना की पिछली लहर से इसकी तुलना करें तो 17 सितंबर 2020 को कोरोना ने अपना पीक छुआ था. इस दिन 97,894 नए कोरोना मरीज आए थे. पिछली पीक के चरम के दौरान देश में हर घंटे सिर्फ 4,079 नए मरीज ही सामने आ रहे थे और हर मिनट 68 लोग कोरोना की चपेट में आ रहे थे.

तेजी से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन

कोरोना की पिछली लहर में मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा 16 सितंबर 2020 को आया था. इस दिन 1290 लोगों की जान कोरोना के चलते गयी थी. हर घंटे करीब 54 कोरोना का शिकार बन रहे थे. इस हिसाब से देखा जाए तो कोरोना की इस दूसरी लहर में नए मरीज तो ज्यादा आ रहे हैं लेकिन मृतकों का आंकड़ा अभी भी पिछली लहर से कम है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके पीछे कोई तकनीकि कारण हो सकता है. दरअसल एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना का कोई नया स्ट्रेन है जो बेहद तेजी से फैल रहा है.

यह भी पढ़े: कोरोना महामारी में मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता सोनू सूद पंजाब में वैक्सीनेशन के ब्रांड एंबेसडर बने 

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…