कोरोना महामारी में मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता सोनू सूद पंजाब में वैक्सीनेशन के ब्रांड एंबेसडर बने

0
257
Actor Sonu Sood Epidemic Brand Ambassador Vaccination Punjab

द लीडर : कोरोना महामारी के दौरान लागू सख्त लॉकडाउन में अभिनेता से समाजसेवी की शानदार छवि पेश करने वाले सोनू सूद अब पंजाब में कोरोना वैक्सीनेशन के ब्रांड एंबेसडर बने हैं. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी. जिसे सोनू सूद ने तहे दिल से स्वीकार किया है. अमरिंदर सिंह ने ट्वीटर पर ये जानकारी साझा की है, जिसे सोनू सूद ने रि-ट्वीट किया है. सोनू सूद ने लिखा कि इस अभियान से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह यह सुनिश्चित करेंगे हर एक शख्स को कोरोना टीका लगाया जा सके. हम मिलकर हर एक व्यक्ति और परिवार तक पहुंचेंगेे, ताकि उनका कल सुरक्षित हो सके.

पिछले साल मार्च 2020 में जब लॉकडाउन लगा था. और लाखों प्रवासी विभिन्न राज्य-शहरों में फंस गए थे. तब सोनू सूद रियल हीरो की तरह सामने आए. और उन्होंने हजारों प्रवासियों को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई. मुंबई से यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के श्रमिकों को अपने खर्च से वापस घर भेजा था.


बंगाल चुनाव : पूर्व आइपीएस अब्दुर्रहमान बोले-आखिर कब तक मुसलमानों की लाश पर बनती रहेंगी सरकारें


 

सोनू सूद यहीं नहीं रुके. लॉकडाउन के बाद जब जन-जीवन पटरी पर आने लगा. तब भी उनकी ओर से मदद का सिलसिला जारी रहा. कभी किसी के इलाज, ऑपरेशन का सारा खर्च उठाते तो किसी की स्कूल फीस जमा करते. किसी किसान को ट्रैक्टर दिलाते तो किसी के कर्ज का चुकाने में आर्थिक सहायता करते.

पिछले एक साल में सोनू सूद ने गरीब, जरूरतमंद और मरीजों की मदद की है. उससे वे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के दिलों में छा गए. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें वह किसी कारीगर के काम का प्रचार करके देसी उत्पादों को खरीदने का संदेश देते नजर आते हैं.

महामारी के दौरान सोनू सूद के सामाजिक कार्यों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के डेवलपमेंट कार्यक्रम-यूएनडीपी की ओर से प्रतिष्ठित-एसडीजी स्पेशल मानवता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. सितंबर 2020 में यह पुरस्कार दिया गया था.

बता दें कि सोनू सूद की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. जिसमें दबंग, आशिक बनाया आपने, सिंबा, आर राजकुमार, मुंबई सागा, जोधा अकबर, शूट आउट एट वडाला आदि शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here