बड़ी खबर: कुम्भ में घुसा कोरोना, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष समेत कई चपेट में

0
625

 

ज्योति एस हरिद्वार।

कुम्भ में बड़े शाही स्नान से ठीक एक दिन पहले खुलासा हुआ कि कोरोना ने संतों के ढेरों में भी घुसपैठ कर ली है। अब तक 7 संतों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है, इनमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज भी शामिल हैं। नरेंद्र गिरि कुम्भ में सबसे अधिक सक्रिय व्यक्ति हैं। संत, नेता,अफसर सब लगातार उनके संपर्क में रहे हैं।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि महाराज को कल तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। मेला अधिकारी स्वास्थ्य डॉक्टर अर्जुन सिंह सेंगर ने उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि शाम तक 40 और संतों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
इससे पहले उनका इलाज कर रहे डॉ. केएम गंभीर ने बताया कि लगातार दस्त होने के कारण उनके शरीर में पानी की कमी और कमजोरी आ गई। जिस कारण उन्हें तेज बुखार आने से चक्कर आने लगे।

ये भी हो सकते हैं

कल रात ही मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आइजी संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्ण राज एस, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, डॉ. ललित नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ, जन्मेजय खंडूड़ी ने अस्पताल पहुंच कर नरेंद्र गिरी का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि, आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि, श्रीमहंत रामरतन गिरि, श्रीमहंत लखन गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरि, श्रीमहंत राधे गिरि, श्रीमहंत महेश्वरदास, महंत दुर्गादास, मुखिया महंत भगतराम महाराज, जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भी अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कई बीमार हैं

निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पूरी महाराज की भी तबियत खराब है, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज की भी तबियत खराब है, रविवार शाम तक कई सन्तों की रिपोर्ट आना बाकी है । इन सूचनाओं के बाद तमाम संत अब अपनी जांच कराने को ही तैयार नहीं हो रहे हैं।
खास बात यह कि 12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान के कारण किसी भी संत के खास तौर पर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है । सिर्फ यही बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब है | जबकि उनके इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बने प्रोटोकॉल का ही अनुपालन किया जा रहा है |
जूना अखाड़े में 3 संत कोरोना पॉजिटिव हैं, वही निरंजनी अखाड़ा के भी 3 संत कोरोना पॉजिटिव हैं। अखाड़ा परिषद के महामंत्री कई दिन से अस्वस्थ चल रहे हैं। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज कल भी जौली ग्रांट हॉस्पिटल में चेकअप के लिए गए थे।

सपा नेता अखिलेश यादव ने भी की कई संतों से मुलाकात

रविवार की दोपहर सपा नेता एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान वह भी साधु संतो से मिले। हरिद्वार में पूजन आदि कार्यक्रमों में भाग लेकर वह लौट गए। अब ऐसे में प्रोटोकोल के मुताबिक उन्हें भी आइसोलेट होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here