अभिनेता सोनू सूद के बाद राहुल गांधी ने भी सीबीएसई परीक्षा टालने का समर्थन किया

0
234

द लीडर : कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के बढ़ते संकट के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE)की सेकेंडी और सीनियर सेंकंडरी की परीक्षा टालने की मांग उठी है. रविवार को ट्वीटर पर दिनभर ये मांग ट्रेंड करती रही. पहले अभिनेता सोनू सूद ने छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने की जरूर जताई. बाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा कि हालात को देखते हुए फौरीतौर पर परीक्षा टाल दी जाए.

रविवार को सीबीएसई परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर #cancelboardexam2021 से ट्वीटर पर ट्रेंड करता रहा. छात्र और उनके अभिभावक शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को टैग करते हुए ट्वीट करते रहे.


कोरोना महामारी में मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता सोनू सूद पंजाब में वैक्सीनेशन के ब्रांड एंबेसडर बने


 

इससे पहले कांग्रेस की ओर से महासचिव प्रियंका गांधी परीक्षा रद किए जाने की मांग उठा चुकी हैं. दरअसल कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने लगे हैं. इसमें दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान आदि राज्य शामिल हैं.

सरकार की ओर से भी कोरोना की दूसरी लहर को अधिक चिंता वाला बताया जा रहा है. इसको लेकर अभिभावक सवाल उठा रहे हैं कि फिर ऐसी स्थिति में परीक्षाएं क्यों नही टाली जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here