उत्तराखंड में कोरोना:1333 नए संक्रमित,52 जगह लॉक डाउन

0
420

 

 

द लीडर देहरादून

उत्तराखंड में आज नए साल का नया रिकॉर्ड बना है। रविवार की सरकारी रिपोर्ट के अनुसार ताज़ा सैंपल में से 23 हज़ार के अधिक की रिपोर्ट रविवार को नहीं मिल पाई। जिनकीं जांच हुई उनमें से 1333 पॉजिटिव हैं। इनमें से सर्वाधिक 592 मामले देहरादून के हैं। दिन भर में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब प्रदेश में 7323 कोरोना के एक्टिव केस हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 108812 हो गई है। 1760 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देहरादून में रविवार को सर्वाधिक 592, हरिद्वार में 386 कोरोना संक्रमित मिले। नैनीताल जिले में 122 और उधमसिंह नगर में 104 लोग पॉजिटिव मिले।
देहरादून नगर निगम, कैंट, क्लेमंटाउन क्षेत्र में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है। रात में वैसे भी अमूमन सड़कें खाली होती हैं। ऐसे में नाइट कर्फ्यू लगाना समझ से परे हैं। वहीं, दिन में बाजारों, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में जुट रही भीड़ में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं।

52 कंटेनमेंट जोन

उत्तराखंड में बनाए गए 52 कंटेनमेंट जोन में देहरादून जिले में 27, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 18, टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है। एक तरह से यहां पूर्ण लॉकडाउन है। आवश्यक वस्तु के लिए यहां कंटेनमेंट जोन लोगों के परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।

एलबीएस में 3 IAS चपेट में

मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में तीन आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए इनमें से एक वहां के डिप्टी डायरेक्टर हैं।
ऑफिसर महाराष्ट्र से मसूरी अकादमी में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए आए थे। इनको अकादमी परिसर में स्थापित आईसोलेशन वार्ड में आईसोलेट किया गया है।
उनके साथ आए 6 अन्य ऑफिसर को भी होम आइसोलेट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here