वाराणसी के संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआइ ने सभी सातों सीटें जीतीं, इमरान प्रतापगढ़ी बोले-नफरत हार रही-मुहब्बत जीत रही

0
426

द लीडर : उत्तर प्रदेश में अपनी खोई जमीन तलाश रही कांग्रेस को वारणासी ने उत्साहित किया है. ये खुशी उसे कांग्रेस की छात्र इकाई-नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने दी है. रविवार को वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआइ ने सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की है. खास बात ये है कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. और यहां एबीवीपी क्लीन स्वीप हुई है.

यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी छात्रों की इस जीत पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. और इस बहाने उन्हें यूपी में अपने बढ़ते जनाधार की तस्वीर दिखाई पड़ रही है.

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ है. दरअसल शनिवार की रात को छात्रों के बीच तनाव की घटना भी सामने आई थी.


अभिनेता सोनू सूद के बाद राहुल गांधी ने भी सीबीएसई परीक्षा टालने का समर्थन किया


 

कृष्ण मोहन शुक्ला संपूर्णानंद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. जबकि अजीत कुमार चौबे उपाध्यक्ष चुने गए हैं. शिवम चौबे महामंत्री, आशुतोष कुमार पुस्तकालय मंत्री निर्वाचित हुए हैं.

रविवार को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ”कल रात सत्ताधारी दल से जुड़े छात्र संगठन ने एनएसयूआइ के छात्र कार्यकर्ताओं व नेताओं पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हमला बोला था. और आज ही वहां के छात्र-छात्राओं ने सभी पदों पर एनएसयूआइ को जिताया. संदेश साफ है कि छात्रों की राजनीति हिंसा व गुंडागर्दी से नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं के मुद्दों से चलेगी.”


कोरोना महामारी में मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता सोनू सूद पंजाब में वैक्सीनेशन के ब्रांड एंबेसडर बने


 

छात्रसंघ चुनाव में मिली इस जीत पर कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी खुशी जताते हुए लिखा-संपूर्णानंद विवि के सभी पदों पर एनएसयूआइ ने झंडा गाड़ा. सभी उम्मीदार जीते. पीएम नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में लगातार दूसरी बार एनएसयूआइ की जीत, नफरत हार रही है-मुहब्बत जीत रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here