द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में बीते दिन 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन बुधवार को एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें: निसार मैं तेरी गलियों पे ए वतन, कि जहां चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले: फैज की चुनिंदा पांच नज्में
24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,015 नए कोरोना केस आए और 3,998 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 36,977 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1040 एक्टिव केस बढ़ गए.
India reports 42,015 new #COVID19 cases, 36,977 recoveries, and 3,998 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry. Daily positivity rate at 2.27%, less than 3% for 30 consecutive days. pic.twitter.com/uDhIYgKOUn
— ANI (@ANI) July 21, 2021
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी चार लाख से ज्यादा ही है. कुल 4 लाख 7 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: UP में रामपुर के सपाइयों की मांग-सत्ता से पहले आज़म ख़ान चाहिए
3 करोड़ 3 लाख 90 हजार लोग ठीक हुए
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार 480 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
41 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 20 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 54 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 34 लाख 25 हजार टीके लगाए गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना नियम तोड़ने पर DDMA सख्त, इन दो बाजारों को किया बंद
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ 91 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.52 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं.
यह भी पढ़ें: सांसद आजम खान को देखने मेदांता अस्पताल पहुंच रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर
कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति
- राजस्थान में संक्रमण के मंगलवार को 22 नए मामले सामने आए. नए मामलों में जयपुर में सात, उदयपुर में छह नये मामले शामिल हैं. वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,951 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी कांड पर बोले सीएम योगी, झूठे व तथ्यहीन आरोप लगाकर देश को बदनाम कर रहा विपक्ष
- केरल में 16,848 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,87,716 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी के आसपास हो गयी है.
- मध्य प्रदेश में संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 7,91,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है.
यह भी पढ़ें: आज़म ख़ान की वायरल तस्वीरें देख दहल गए मुसलमान, दुआओं की इल्तिजा-रिहाई की आवाज
- जम्मू कश्मीर में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,20,112 हो गयी. 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ कर 4,371 हो गयी है.
- मुंबई में मंगलवार को 25 जनवरी के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे कम 351 नए मामले सामने आए जबकि दस मरीजों की मौत हो गई. संक्रमितों की कुल संख्या अब 7,31,914 जबकि मृतकों की तादाद 15,726 हो गई है.
यह भी पढ़ें: फोन हैकिंग मुद्दे पर भड़के अखिलेश यादव, बोले, BJP सरकार को ही पता नहीं तो…