असम में दो वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुईं डॉक्टर, देश में पहला ऐसा मामला

0
470

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तांडव मचाया. लेकिन अब कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे है. इस बीच असम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पूर्वी असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक महिला डॉक्टर कोरोनावायरस के ‘अल्फा’ और ‘डेल्टा’ दोनों रूपों से संक्रमित हो गई.

यह भी पढ़ें: देश में 125 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम 30,093 नए केस मिले, 374 ने तोड़ा दम

एक साथ दो वैरिएंट से संक्रमण का देश में पहला केस

एक्सपर्ट्स ने इसे देश में इस तरह का पहला मामला बताया है. ICRC के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि, असम में महिला डॉक्टर को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थीं.

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद महिला पॉजिटिव

दूसरी डोज़ लेने के एक महीने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनमें बेहद हल्के लक्षण हैं लेकिन अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है. ICMR-RMRC के बिस्वज्योति बरकाकोटी ने कहा कि, यह शायद भारत में इस तरह का पहला मामला है. हम मामले की रिपोर्टिंग और दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया में हैं.

यह भी पढ़ें:  क्या Rampur MP आजम खान सर सय्यद के एजुकेशन मिशन को आगे बढ़ाने की सजा काट रहे !

अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमितों के संपर्क में आने हुआ डबल इंफेक्शन

डॉक्टरों का कहना है हो सकता है कि, डबल इंफेक्शन दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने हुआ हो. उनके पति भी कोरोना के अल्फा वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं. अल्फा वेरिएंट का पहला केस पिछले साल मार्च में ब्राजील में सामने आया था.

असम में 20 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

बता दें कि, असम में अभी भी 20 हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस हैं, इसके साथ ही राज्य में दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं. डिब्रूगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं, यहां पर कोरोना को लेकर बेहद सख्त नियम लागू हैं.

यह भी पढ़ें:  एक पिता जब क्रांतिकारी होता है: बटुकेश्वर दत्त की बेटी भारती दत्त से #TheLeaderHindi की बातचीत

देश में पिछले 24 घंटे में 30 हजार 93 नए मामले दर्ज

देश में आज 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम हो गया है. 24 घंटे में देश में कोरोना से 374 लोगों ने दम तोड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here