लखनऊ। यूपी में कोरोना ने एक बार फिर से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटों में यूपी में 22,439 नए केस सामने आए हैं. अगर बात करें राजधानी लखनऊ की तो लखनऊ में रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए हैं. अकेले राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5,183 नए मरीज मिले हैं. जिससे सभी लोग खौफ में है.
यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav : रायबरेली के इन 3 ग्राम पंचायतों में प्रधानी चुनाव स्थगित, ये है वजह ?
यूपी में कोरोना से हालात बद से बदतर
यूपी में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे है. रोज रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने तो आ रहे है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.
लखनऊ- 5183
प्रयागराज- 1888
वाराणसी- 1859
कानपुर- 1263
गोरखपुर- 750 नए केस
अस्पताल में बेड्स के लिए जद्दोजहद करते तीमारदार
वहीं कोरोना के कहर के बीच चिकित्सा संस्थानों में बदइंतजामी जारी है. चौबीसों घण्टे मरीजों और उनके तीमारदारों की आवाजाही वाले केजीएमयू में ओपीडी बन्द होने के चलते सन्नाटा पसरा रहा. वहीं अस्पताल में मरीजों के परिवार वाले बेड्स के लिए जद्दोजहद करते दिखे. कोरोना महामारी से लगातार हालात बेकाबू होते जा रहे है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 20 मई तक स्थगित
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को भी 20 मई तक के लिए स्थगित किया जा रहा है। इसी तरह विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और ऑनलाइन कक्षाओं को भी 15 मई तक लिए स्थगित किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़े: #CORONA: पॉजिटिव होने के बावजूद सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव
बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसकी चपेट में आ गए हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए है. यही नहीं योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन सहित कई अफसर भी संक्रमित हो गए हैं.