यूपी के इन 10 जिलों में बदल गया नाइट कर्फ्यू का समय, अब यूं लगेंगी पाबंदियां

0
221

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े और अहम फैसले लिए. और 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू में बदलाव किया है. जहां प्रतिदिन 2000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़े : यूपी में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 22,439 नए केस, अकेले लखनऊ में 5183 संक्रमित

अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू

इन जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्हें ही बाहर निकलने की अनुमति होगी जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है. इसमें भी किसी को बिना मास्क और सैनिटाइजर के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.

10 जिलों में प्रभावी होगा कोरोना कर्फ्यू

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जिलों में रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए.

यह भी पढ़े : #CORONA: पॉजिटिव होने के बावजूद सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा

इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करें. लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाएं. आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जाए.

अस्पतालों के लिए दिए ये निर्देश 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, राजधानी लखनऊ में अन्य जिलों के मरीजों का आना स्वभाविक है. ऐसे में यहां अतिरिक्त व्यवस्था करने की आवश्यकता है. केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूरी तरह से डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाए.

यह भी पढ़े :  #UPPanchayatChunav : रायबरेली के इन 3 ग्राम पंचायतों में प्रधानी चुनाव स्थगित, ये है वजह ?

हालांकि इस दौरान नॉन कोविड मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि, लखनऊ में टीएस मिश्र हॉस्पिटल, इंटीग्रल और हिन्द मेडिकल कॉलेजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में क्षमता विस्तार किए जाने की आवश्यकता है. अगले दो दिनों ने यहां अतिरिक्त बेड्स उपलब्ध कराए जाएं.

प्रवासियों के लिए बने क्वारंटाइन सेंटर

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी पर सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप क्वारन्टीन सेंटर संचालित करने का निर्देश भी दिया. क्वारन्टीन सेंटरों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ भोजन और शयन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़े : #LucknowCorona : UP की राजधानी बन रही है नई कोरोना हब

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here