लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,775 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से 281 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़े: वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब – राहुल गाँधी का वार
रिकवरी रेट बढ़कर 86 फीसदी पहुंचा
वहीं राज्य में 19,425 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. बता दें कि, यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. यूपी में अब कुल 2,04,658 एक्टिव केस है. वहीं यूपी में अब रिकवरी रेट बढ़कर 86 फीसदी हो गया है.
यूपी के जिलों में कोरोना की स्थिति
लखनऊ- 856
कानपुर नगर- 288
वाराणसी- 772
प्रयागराज- 240
मेरठ- 1070
गौतम बुद्ध नगर- 747
गोरखपुर- 775
बरेली- 468
मुरादाबाद- 504
झांसी- 354
सहारनपुर- 521
यह भी पढ़े: PM मोदी कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से करेंगे चर्चा
मथुरा और आगरा के दौरे पर सीएम योगी
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की खातिर सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधों का आंकलन करने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़, मथुरा और आगरा का भ्रमण कर रहें हैं. अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अलीगढ़ पहुंचे. यह पहला मौका है, जब सूबे के कोई मुख्यमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचे हैं.
संक्रमित मामलों में कमी
प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में कमी और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से अब एक्टिव केस भी कम हो गए हैं. बुधवार को 18,125 नए मरीज मिले तो 26,712 डिस्चार्ज हुए और 329 की मौत हो गई.
यह भी पढ़े: उन्नाव में दिखीं भयावह तस्वीरें! गंगा किनारे दफनाए गए शवों के पास मंडरा रहे जानवर