दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 10,489 नए केस, 308 की मौत

0
233

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के हालात अब सुधरने लगे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़े: हरियाणा में गांवों में फैला कोरोना, सीएम खट्टर ने क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश दिया

24 घंटे में 15,189 लोगों को डिस्चार्ज किया गया

दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिर कर 14.24 % तक पहुंच गई है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में बीते 24 घंटे में 15,189 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, इस समय दिल्ली में 48,340 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 73,675 सैंपल की कोरोना जांच की गई है. वहीं, मृत्यु दर 1.50% तक पहुंच गई है, जो चिंता का कारण है.

दिल्ली में घटने लगा कोरोना का कहर

बता दें कि, बीते 26 अप्रैल को दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 35% था. तकरीबन 17 दिनों में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट आधे से भी कम हुआ है. 26 अप्रैल को दिल्ली में RT-PCR टेस्ट का पॉजिटिविटी 45.1% था, जो 13 मई को 17.1% पर आ गया है. 26 अप्रैल को रैपिड एंटीजन टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 14.4% था जो 13 मई को 3.0% पर आ गया है.

यह भी पढ़े: यूपी में कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 17,775 नए केस, 86 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

कोरोना के घटते मामले के बीच ऑक्सीजन की डिमांड घटी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामलों के चलते दिल्ली में ऑक्सीजन डिमांड भी घट गई है. इसलिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब हमें रोजाना 582 MT ऑक्सीजन की जरूरत है. आप हमारे कोटे से ज्यादा जितनी भी ऑक्सीजन दे रहे हैं वह अन्य जरूरतमंद राज्यों को दे सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे ये निर्देश

बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि केंद्र सरकार को दिल्ली को रोजाना 700 MT ऑक्सीजन देनी ही होगी, लेकिन अब हालात सुधरने के चलते डिमांड घट गई, जिसके बाद दिल्ली सरकार खुद अपनी ऑक्सीजन डिमांड कम होती बता रही है.

यह भी पढ़े: गुजरात में सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों ने किया हड़ताल

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here