#CoronaVirus: दूसरी लहर का कहर, 24 घंटे में सवा लाख से ज्यादा केस, 685 ने दम तोड़ा

नई दिल्ली। कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक हो चुकी है. दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं. तीसरी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. जिसने सबको डरा के रख दिया है.

यह भी पढ़े: तो यूक्रेन संकट एक महीने में विश्वयुद्ध की वजह बनेगा! 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,26,789 नए कोरोना केस आए और 685 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 4 और 6 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा केस आए थे.

देश में कोरोना की स्थिति-

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 393

कुल एक्टिव केस- नौ लाख 10 हजार 319

कुल मौत- एक लाख 66 हजार 862

कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 डोज दी गई

यह भी पढ़े: मुख्तार अंसारी के दादा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे तो नाना हैं नौसेरा के शेर-ब्रिगेडियर उस्मान 

कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर करीब 7 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 4वां स्थान है.

पीएम सभी राज्यों की सीएम संग करेंगे बैठक

पीएम मोदी कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. इसके अलावा पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़े: तीन महीने में नहीं लगा सबके कोरोना का टीका तो नई मुसीबत में पड़ेगी दुनिया 

कहर बनकर टूट रही कोरोना की लहर

देश में कोरोना वायरस की लहर अब कहर बनकर टूट रही है. पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश में सवा लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य सरकारों द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 126315 नए केस सामने आए हैं. जबकि 684 लोगों की मौत हुई है.

पिछले चार दिनों में ये तीसरी बार है कि देश में एक दिन में आने वाले केस का आंकड़ा एक लाख के पार गया है. कोरोना की इस ताज़ा लहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है. यही हाल दिल्ली का भी है जहां फिर एक बार साढ़े पांच हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल के पीक की याद दिलाते हैं.

यह भी पढ़े: ताजमहल बनाने वाले शाहजहां तो याद हैं दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद तामीर कराने वाली महिला शाहजहां को हमने भुला दिया 

एक्टिव केस की संख्या 9 लाख पार

लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ ही देश में कुल केस की संख्या 1.26 करोड़ के पार चली गई है. चिंता की बात एक्टिव केस की टैली से सामने आई है, जहां अब एक्टिव केस की संख्या नौ लाख को पार कर गई है. कुछ दिनों पहले देश में सिर्फ एक लाख के करीब एक्टिव केस ही थे.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…