#CoronaVirus: तेजी से घटने लगे केस, दिल्ली में 24 घंटे में 576 नए मामले

नई दिल्ली। अब सभी राज्यों में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है. राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 576 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जो 17 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस है.

यह भी पढ़े: #Covid-19SecondWave : अगर बापू होते तो शायद ऐसा नहीं होता ?

दिल्ली में संक्रमण दर 0.78 फीसदी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.78 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 103 मरीजों की मौत हुई है और 1287 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. शहर में अब तक 14,27,439 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. और इनमें से 1393673 मरीज ठीक हुए हैं. और 24402 मरीजों की मौत हुई है.

एक्टिव मरीजोंं की संख्या 10 हजार से कम

दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10 हजार से कम हो गई है. इस समय शहर में 9364 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 623 नये मामले आए थे और 62 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं संक्रमण दर 0.88 फीसदी थी.

यह भी पढ़े: दो जून को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने मनाया काला दिवस,सिर मुंडवा कर जताया विरोध

5 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना यूपी

उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश सरकार ने टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट की नीति पर आक्रामकता के साथ काम किया जिसका नतीजा है कि, कोरोना को नियंत्रित करने में बड़ी कामयाबी मिली है. प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत है.

24 घंटे में प्रदेश में 1500 संक्रमित

बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 1500 संक्रमित मिले हैं जबकि 3.32 लाख टेस्ट किए गए हैं. बता दें कि, प्रदेश में 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार मामले आए थे लेकिन अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम और गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किये गए माइक्रो मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली है।

यह भी पढ़े: कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! झारखंड में 33 बच्चे मिले कोविड संक्रमित

देश भर में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

1 जून तक देशभर में 21 करोड़ 85 लाख 46 हजार 667 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 23 लाख 97 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है.

देश में रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 7 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है.

यह भी पढ़े: फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन का रास्ता साफ, बिना ट्रायल के आएंगी भारत

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…