#CoronaVirus: श्मशान घाट पर भीड़, अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार

नई दिल्ली। अब देश के बाकी हिस्सों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. झारखंड में कोरोना बेकाबू हो रहा है. एक तरफ संक्रमित मरीजों की संख्या तेज गति से बढ़ती जा रही है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. अब हालात यह हो गई है कि अस्पतालों में भर्ती कराने से लेकर श्मशान घाट तक वेटिंग ही वेटिंग मिल रही है.

दाह संस्कार के लिए परिजन परेशान

कब्रिस्तान से लेकर श्मशान तक मृतकों के दाह संस्कार के लिए उनके परिजन परेशान हैं. एक मृतक के बेटे ने कहा कि वह पिछले 40 घंटे से अपने पिता के दाह संस्कार के लिए खड़े हैं, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही.

यह भी पढ़े : बेलगाम कोरोना, DRDO का बड़ा फैसला, दिल्ली कैंट में बनेगा 500 बेड का अस्पताल 

लंबे इंतजार के बाद हो रहा अंतिम संस्कार

झारखंड में कोरोना के इलाज के लिए पहले हॉस्पिटल्स में बेड का इंतजार और अब दाह संस्कार के लिए भी लाइन लगानी पड़ रही है. राजधानी रांची में कुछ ऐसे ही हालात बन गए हैं. शवों को श्मशान घाट ले जाया जा रहा है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद ही उनका अंतिम संस्कार हो पा रहा.

बता दें कि, हरमू स्थित श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित कुल 13 शव लाये गये. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के शवों का गैस क्रिमेटोरियम में दाह संस्कार किया जा रहा है. लेकिन मशीन में आई खराबी की वजह से शवों का अंतिम संस्कार नहीं हो सका. मृतक के परिजन शवों को लेकर घंटों श्मशान घाट के मुख्य दरवाजे के पास खड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद देर रात जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इन शवों को घाघरा ले जाकर अंतिम संस्कार कराया गया.

यह भी पढ़े : कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज 

’40 घंटे से अपने पिता के दाह संस्कार के लिए खड़े हैं’

वहीं एक मृतक के बेटे ने बताया कि, वह पिछले 40 घंटे से अपने पिता के दाह संस्कार के लिए खड़े हैं, कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है बहुत परेशानी हो रही है. वहीं, शवों को लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे एंबुलेंस के ड्राइवर भी काफी परेशान हो गए. गर्मी में उन्हें घंटों पीपीई किट में ही रहना पड़ रहा है.

रांची में मृतकों का आंकड़ा पिछले 10 दिनों में काफी बढ़ गया है. एक से लेकर 10 अप्रैल के बीच कुल 36 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. यह सभी रांची के निवासी थे. वहीं अगर झारखंड की बात करें तो मौत का आंकड़ा 100 को पार कर गया है.

यह भी पढ़े : अब छोटे शहरों में तेजी से फैल रहा कोरोना, इन राज्यों में बढ़ा खतरा 

indra yadav

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।