प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, कहा- ममता को कूच बिहार में जाने से क्यों रोका जा रहा?

0
213

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में हर किसी की नज़र चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर टिकी हैं. वहीं वायरल ऑडियो को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि, उस ऑडियो में मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, जो पब्लिक प्लेटफॉर्म ना कहा हो. प्रशांत किशोर ने फिर दावा किया कि बीजेपी बंगाल में 100 सीटों को पार नहीं कर पाएगी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: श्मशान घाट पर भीड़, अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार 

प्रशांत किशोर ने कहा कि वो ऑडियो कोई लीक नहीं था, बल्कि सबकुछ पब्लिक था. अपने प्रतिद्वंदी को कमजोर नहीं समझना चाहिए और ना ही मैं समझता हूं. जिस व्यक्ति से मेरा मुकाबला है, तो मैं हमेशा उसकी ताकत ज्यादा ही मानकर आगे बढ़ूंगा. पीएम मोदी लोकप्रिय हैं, इसलिए देश के पीएम हैं.

ममता बनर्जी ने CRPF पर सीधे सवाल नहीं उठाए

प्रशांत किशोर ने कहा कि, ममता बनर्जी ने CRPF पर सीधे सवाल नहीं उठाए, बल्कि सरकार की ओर से जो निर्देश दिए जा रहे हैं वो गलत है. ममता बनर्जी ने इसलिए राज्यपाल के सामने अपील की. कूच बिहार को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि, केंद्रीय फोर्स की गोली से पांच लोगों की जान चली गई है. ममता बनर्जी ने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया, ममता बनर्जी ने कहा कि, अगर महिलाओं को वोट डालने में केंद्रीय फोर्स अड़चन डाल रही है, तो उनका घेराव कर लीजिए.

यह भी पढ़े:  बेलगाम कोरोना, DRDO का बड़ा फैसला, दिल्ली कैंट में बनेगा 500 बेड का अस्पताल

ममता बनर्जी को कूच बिहार जाने से क्यों रोका जा रहा?

प्रशांत किशोर ने कहा कि, मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी को वहां जाने का हक है. पटना में 2014 में रैली के दौरान कुछ लोगों की जान चली गई, अगले ही दिन पीएम मोदी गुजरात से उनसे मिलने आए थे. लेकिन वहां चुनाव आयोग ने वहां कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन अब ममता बनर्जी को कूच बिहार जाने से रोका जा रहा है. जबकि कूच बिहार में चुनाव खत्म हो चुका है.

बता दें कि, कूच बिहार में चौथे चरण के मतदान के बीच केंद्रीय सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों की गोली से कुछ लोगों की मौत हो गई थी. चुनाव आयोग ने यहां मतदान रद्द किया था, ममता बनर्जी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. जबकि बीजेपी ने ममता को घेरा था.

यह भी पढ़े:  कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

‘100 से कम सीटोंपर सिमटेगी BJP’

वायरल ऑडियो पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, मुझसे सवाल किया गया कि बीजेपी को 40 फीसदी वोट आ रहा है, तो मैंने बताया कि, वो वोट क्यों आ रहा है. बीजेपी को वोट मिलने का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि टीएमसी फिर से सरकार बनाने जा रही है और बीजेपी 100 सीटों से कम पर रुक जाएगी.

ऑडियो पर पीके बोले कि SC समुदाय, मतुआ समुदाय बीजेपी को वोट कर रहा है, लेकिन उस मात्रा में नहीं कर रहा है जैसा लोकसभा चुनाव के दौरान मिला था. बीजेपी को जो 40 फीसदी वोट मिल रहा है, उसके कारण पीएम मोदी की लोकप्रियता, ध्रुवीकरण, हिन्दी भाषी में बीजेपी पकड़ और SC समुदाय का बीजेपी को वोट करना है. अगर बीजेपी 40 फीसदी वोट पा रही है, तो टीएमसी भी 45 फीसदी से अधिक वोट ले जा रही है.

यह भी पढ़े:  #CoronaVirus: महाराष्ट्र ने अमेरिका, फ्रांस और ब्राजील को छोड़ा पीछे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here